jasprit bumrah-ICC
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस वक्त आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। दिग्गज गेंदबाज हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विकेट के लिए तरसते नजर आए। जी हां, बुमराह एक भी विकेट नहीं चटका सके, जो भारत के लिए काफी चिंता का विषय है।

अब भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में अब प्लेइंग इलेवन से बुमराह को बाहर किया जा सकता है। हालांकि ये तो तय है कि बुमराह जल्द ही लय में लौट आएंगे और टीम में वापस आ सकेंगे। अब बुमराह की जगह यदि भारत को किसी और पेसर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना है, तो उसके लिए 3 बेहतरीन विकल्प अभी भी स्क्वाड में मौजूद हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 विकल्पों के बारे में बताते हैं, जिन्हें Jasprit Bumrah की जगह इंग्लैंड सीरीज में प्लेइंग इलेवन में किया जा सकता है शामिल।

           Jasprit Bumrah की जगह ले सकते हैं 3 गेंदबाज

1- मोहम्मद सिराज

Jasprit Bumrah

यदि टीम मैनेजमेंट Jasprit Bumrah को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का विचार बनाती है, तो यकीनन उनका पहला विकल्प तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज होंगे। माना जा रहा था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ और ईशांत शर्मा को प्राथमिकता देते हुए महामुकाबले में शामिल किया।

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ड्रीम डेब्यू किया, जब उन्होंने कंगारुओं को उनके घर पर अपनी गेंदों से परेशान किया। सिराज के पास बेहतरीन यॉर्कर व स्लोवर गेंदें हैं और उनकी रफ्तार के क्या कहने। प्रतिभाशाली युवा पेसर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में 3 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे।

इसके बाद आईपीएल 2021 में भी सिराज का प्रदर्शन आकर्षक रहा है। अब इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में भी सिराज से उम्मीदें हो सकती हैं क्योंकि सिराज की गेंदबाजी को इंग्लिश परिस्थितियां सूट करती हैं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse