कुछ ऐसी है T20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप हुए खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, लय में होते तो अपने देश को बना देते चैंपियन

Published - 14 Nov 2022, 12:55 PM

T20 World Cup 2022 - Flop Playing XI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेल गया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शानदार मुकबल देखने को मिल लेकिन अंत मे जी इंग्लैंड के हाथों में मिली. लगभग एक महीने चले टी20 फॉर्मैट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में फैंस को भरपूर रोमांच और शानदार खेल देखने को मिल. इस दौरान इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

पर वहीं कुछ नाम ऐसे भी नज़र आये जिन्होंने इस पूरे वर्ल्ड कप में अपने फैंस को काफी निराश किया. ना ही बल्ले से कोई बड़ी पारी खेली और ना ही टीम की जीत के लिए संघर्ष दिखाया. तो आइये आज बात करते है टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा निराश करने वाले खिलाड़ियों से बनी फ्लॉप 11 पर. इस इलेवन में कई नाम देख कर तो आपको भी हैरानी होगी क्योकि किसी ने भी नहीं सोचा था की उनके पसंदीदा खिलाड़ी ऐसा निराशाजनक प्रदर्शन करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की फ्लॉप प्लेइंग 11

रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर

Not Too Happy With My Fifty

इस वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में दो खिलाड़ी जो वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा नाम होने के साथ-साथ एक खिलाड़ी को अपनी टीम का कप्तान भी है, वो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. फ्लॉप एलेवन में अगर हम ओपनिंग की बात करे तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर से बेहतर कोई भी खिलाड़ी नजर नहीं आता है. रोहित शर्मा की बात करे तो वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उन्हे सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकार्ड को तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. रोहित ने 6 पारियों में सिर्फ 116 रन बनाए है जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.

वही डेविड वॉर्नर की बात करे तो पिछले वर्ल्ड कप में जो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बना था वो खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में सिर्फ 44 रन ही बना पाया है. टी20 फॉर्मैट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए वॉर्नर टॉप खिलाड़ियों में शामिल है लेकिन उनकी खराब बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

बाबर आजम, केन विलियमसन, , शकीब अल हसन

It's a tough pill to swallow, says Kane Williamson after semi-final loss to Pakistan in T20 World Cup

मिडल ऑर्डर की बात करे तो नंबर तीन पर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का नाम आता है. पाकिस्तान की टीम के लिए फाइनल मुकाबले में भी बाबर फ्लॉप नजर आए. बाबर ने पूरे टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022) में एक ही अर्धशतक लगाया है और एक बार वो बिना खाता खोले हुए आउट हो गए थे. 7 मैचों में बाबर ने सिर्फ 124 रन बनाए है जिसमें उनका औसत 17.71 का तथा स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का रहा है. ऐसे में पाक टीम की हार की बड़ी वजह बाबर का खराब प्रदर्शन भी रहा है.

नंबर चार पर एक और कप्तान ने अपनी जगह बनाई है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी खराब रहा है. केन से टीम को कप्तानी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने अपनी धीमी बल्लेबाजी से फैंस को काफी निराश किया है. केन ने पाँच पारियों में 178 रन बनाए है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 116 का रहा है. इसके अलावा उनके बल्ले से बाउन्ड्री भी कम ही निकली है. अगर केन के बल्ले से रन निकलते तो शायद न्यूजीलैंड फाइनल में जगह बना पाती.

टीम में नंबर 5 पर ऑलराउंडर के तौर पर शाकीब अल हसन को शामिल किया गया है. दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर कहे जाने वाले शाकीब इस पूरे टूर्नामेंट एक दम फ्लॉप साबित हुए है. शाकीब गेंद और बल्ले दोनों से ही प्रभावित करने ने नाकाम रहे है. शाकीब ने 5 मैचों में सिर्फ 44 रन बनाए है और सिर्फ 6 विकेट ही चटकाने में सफल रहे. शाकीब के इस खराब प्रदर्शन के चलते टीम ने कुछ नजदीकी मुकाबले मे भी हार का सामना किया है.

दिनेश कार्तिक और लियाम लिविंगस्टोन

t20 world cup 2022

नंबर 6 पर वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) विजेता टीम इंग्लैंड के तबाड़तोड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का नाम आता है. इंग्लैंड की टीम को भले ही खितबी जीत हासिल हुई है लेकिन लिविंगस्टोन के बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है. निचले क्रम में तेज बल्लेबाजी करने मे माहिर लिविंगस्टोन का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए है जिसमें उनके बल्ले से 5 बाउन्ड्री ही निकली है.

भारतीय टीम के कमबैक हीरो कहे जाने वाले दिनेश कार्तिक को आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन के चलते वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई थी. ऋषभ पंत से ऊपर तवज्जो देते हुए कार्तिक को शुरुआती मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा भी बनाया गया. पहले मुकाबले में पाक टीम के खिलाफ नाजुक मौके पर आउट होकर उन्हे टीम को संकट में डाल दिया था. इसके बाद भी उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली. 4 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 14 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 63 का ही रहा है.

मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, पैट कैमिन्स, कागिसो रबाडा

Pat Cummins ready to share ODI captaincy with David Warner | Cricket - Hindustan Times

गेंदबाजी की बात करे तो सबसे पहले नाम आता है अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का. नबी से अफगानी टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन उनके प्रदर्शन ने टीम की सभी उम्मीदों को तोड़ दिया. नबी के बल्ले से इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में सिर्फ 17 रन निकले है जबकि गेंद से उन्होंने सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किया है. इसस खराब प्रदर्शन से नबी इतने निराश नजर आए की उन्होंने टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022) से बाहर होते ही कप्तानी से इस्तीफा तक दे दिया.

भारतीय टीम की गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले भुवनेश्वर कुमार से इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवी के कंधों पर काफी जिम्मेदारी थी लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया. भुवी ने भारत के लिए इस पूरे टूर्नामेंट में 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट अपने नाम किए है. किफायती गेंदबाजी के अलावा जीत के लिए विकेट भी जरूरी होते है जिनको चटकाने मे भुवी नाकाम साबित हुए है.

ऑस्ट्रेलिया की धरती तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है लेकिन अपनी ही धरती पर पैट कमिंस एक दम फ्लॉप साबित हुए है. टी20 फॉर्मैट में टॉप क्लास गेंदबाजों में शामिल पैट के प्रदर्शन ने फैंस को काफी निराश किया है. उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किए लेकिन उन्होंने जमकर रन भी लूटाए. अपने पहले दो मैचों में 46 और 36 रन दिए. उनका गेंदबाजी औसत 44 का रहा है जो बहुत ही ज्यादा कहा जा सकता है.

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसों रबाड़ा टीम के लिए सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज साबित हुए है. किसी भी अन्य गेंदबाज ने एक ओवर में 9 रन से ज्यादा नहीं दिए है लेकिन रबाड़ा की इसस वर्ल्ड कप में इकॉनोमी 9.43 की रही है. नीदरलैंड के विरुद्ध 12.33 प्रति ओवर देकर महंगे तो रहे ही, अपनी टीम के टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022) से बाहर होने की एक वजह भी बन गए.

T20 World Cup 2022 की फ्लॉप प्लेइंग 11

रोहित शर्मा , डेविड वॉर्नर, बाबर आजम, केन विलियमसन, ग्लेन मैक्सवेल, शकीब अल हसन, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, पैट कैमिन्स, कागिसों रबाड़ा

Tagged:

kane williamson Dinesh Karthik babar azam Rohit Sharma T20 World Cup 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.