भारतीय के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) इंजरी के चलते IPL 2022 से बाहर हो चुके हैं. हालांकि उन्होंने रूल्ड आउट होने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किए। बदकिस्मती से उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। अब एक ओर जहां, सूर्या की इंजरी ने मुंबई इंडियंस की चिंता बढ़ा दी है, तो वहीं टीम इंडिया को इस बात की चिंता सता रही होगी, कि सूर्या दोबारा मैदान पर कब तक लौट पाएंगे।
SuryaKumar Yadav ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

सूर्याकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को मीडिल आर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. लेकिन, वह मसल्स इंजरी के चलते आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते रोहित शर्मा की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है. क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम आईपीएल के बाद भारत दौरे पर आने वाली है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. वहीं इस सीरीज में सूर्याकुमार यादव खेल पाएंगे या नहीं. इस पर पूरी तरह से सस्पेंस बना हुआ है. उनकी इस इंजरी पर BCCI के एक अधिकारी ने Insider sport से बातचीत के दौरान कहा कि,
‘उनकी चोट तोड़ा गंभीर है. हम उन्हें रेस्ट देना उचित समझेंगे. साउथ अफ्रीका की सीरीज में उनके ना खेलने को लेकर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगा कि वह इस सीरीज में उपलब्ध होंगे या नहीं. हम बिना फीट हुए टीम के साथ जोड़कर रिक्स नहीं लेना चाहेंगे’
NCA में होगा उनकी फिटनेस का फैसला
With all your good wishes and support, I will be back in no time 😇
To my MI family, I will be cheering for you from the other side, this time. Let’s finish the tournament on a high note and display our true character on field. 💪 pic.twitter.com/WXfd2iwZIW
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 9, 2022
सूर्याकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) अपनी इंजरी के चलते आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. इस बात की पुष्टि BCCI ने अपने प्रेस नोट में कर दी थी. सूर्याकुमार यादव ने IPL 2022 में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने मुंबई के लिए 8 मैचों में 43 की औसत से 303 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले. चोटिल होने के बाद सूर्याकुमार यादव मुंबई की मेडिकल टीम की निगरानी में है. वहीं उनकी फिटनेस जांच कोलेकर सिलेक्टर ने कहा कि,
‘वह एक बार NCA जाएं. वहां उनकी इंजरी का पूरी तरह से पता चला चाएगा. हम फिर उसके आधार पर फैसला करेंगे. उम्मीद है कि वह अगले NCA आएंगे. वह हमारे टी-20 वर्ल्डकप का मजबूत हिस्सा है. इसलिए हम कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे’.