aakash chopra

इंग्लैंड के साथ खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। हार की सबसे बड़ी वजह रही भारत की लचर बल्लेबाजी। इसके बाद से ही क्रिकेट गलियारों में चर्चा हो रही है कि ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिलेगा। मगर क्रिकेट स्पेशलिस्ट व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को ऐसा नहीं लगता है, उनका मानना है कि सूर्या को मौका नहीं मिल सकेगा।

Suryakumar Yadav को नहीं मिलेगा मौका

Suryakumar Yadav

विस्फोटक बल्लेबाज Suryakumar Yadav को रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया था और वह चयन के लिए उपलब्ध भी हैं। ऐसे में उन्हें चौथे मैच में मौका मिलना संभव दिख रहा है। मगर इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि सूर्या को मौका नहीं मिलेगा। चोपड़ा से यूट्यूब चैनल पर पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन को चौथे टेस्‍ट में मौका मिलेगा। इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा,

“Suryakumar Yadav- नहीं, नहीं मिलेगा मौका। मैं उनके लिए थोड़ा पक्षपाती हूं। मैं उन्‍हें पसंद करता हूं, लेकिन आप उन्‍हें किसकी जगह खिलाएंगे? क्‍या आप छठा बल्‍लेबाज खिलाएंगे? जो खेल रहे हैं- रोहित, राहुल, पुजारा, कोहली, रहाणे और पंत, आप इनमें से किसी को छू नहीं सकते। यह सभी खेलने को तैयार हैं। अगर यही टॉप–6 खिलाड़ी रहे तो जगह ही नहीं।”

अश्विन को मिलना चाहिए मौका

Suryakumar Yadav

हैरानी की बात है, लेकिन सच है कि अब तक भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन को शुरुआती तीनों मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। मगर अब उम्मीद है कि उन्हें ओवल में खेलने का मौका मिलेगा। आकाश चोपड़ा ने भी इस बात पर कहा,

“आप ओवल जा रहे हैं, जहां गेंद टर्न होगी और विकेट थोड़ा पाटा होगा। अश्विन सरे के लिए खेल चुके हैं और पिच को भी जानते हैं तो निश्चित ही उन्‍हें मौका मिलना चाहिए। आप जब तक पिच नहीं देख लेते, तब तक कोई फैसला नहीं ले सकते हैं। यहां चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया जाएगा या दो स्पिनर्स या फिर पांच गेंदबाजों के साथ उतरेंगे। अगर आप चार गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं और सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेलना चाहे तो सवाल होगा कि जड्डू या अश्विन में से किसके पास जाएंगे।”