Suresh Raina: आईपीएल 2022 के शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। इस बार आईपीएल के 15वें सीजन के लिए लोगों में एक अलग ही उत्साह, रोमांच देखा जा रहा है। इसी बीच गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने इग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।
अब टीम में उनकी जगह एक विस्फोटक खिलाड़ी के शामिल होने का कयास लगाया जा रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) हैं। भले ही रैना को मेगा ऑक्शन में खरीददार ना मिला हो, लेकिन अब गुजरात टाइटंस इन तीन कारणों के चलतेनसुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल कर सकती है….
इन कारणों से बन सकते हैं Suresh Raina गुजरात टाइटंस का हिस्सा
1. जेसन रॉय ले चुके हैं टूर्नामेंट से नाम वापस
कुछ ही दिनों में आईपीएल 2022 का बिगुल बजने वाला है। और इसी बीच आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। यही पहला कारण है जिससे गुजरात टाइटंस, सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
अटकले लगाए जा रहे हैं कि रॉय की जगह सुरेश रैना (Suresh Raina) को गुजरात टाइटंस में शामिल किया जा सकता है। सुरेश का आईपीएल प्रदर्शन कोई भूलने वाली चीज नहीं है। उनकी बल्ले की धाक ने ही उन्हें मिस्टर आईपीएल का टाइटल दिलाया। आईपीएल में रैना ने अपने बल्ले से चौके और छक्कों की खूब बरसात की है। ऐसे में उनके फैंस के मन में आस जगी है कि वह एक बार फिर से आईपीएल में मिस्टर आईपीएल की बैटिंग देख सकते हैं।