सुरेश रैना आईपीएल 2020 में कर सकते हैं वापसी, खुद किया खुलासा

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने निजी कारणों के चलते बीते शनिवार को आईपीएल 2020 छोड़ने का फैसला किया था. पिछले सप्ताह रैना यूएई से भारत लौट आए हैं. हालाँकि इस दौरान रैना और सीएसके के बीच विवाद की बातें भी कही गयीं, लेकिन सुरेश रैना ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि उनके और सीएसके के बीच कोई विवाद नहीं हुआ है.
वहीं रैना ने एक बार फिर आईपीएल 2020 में पीले कपड़ों में उतरने के संकेत दे दिए हैं. सुरेश रैना के इस बयान से निश्चित तौर पर सीएसके के दल में भी खुशी की लहर होगी.
सुरेश रैना आईपीएल 2020 में कर सकते हैं वापसी
दरअसल सुरेश रैना ने क्रिकबज को दिए एक ख़ास इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे अभी भी आइपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं. रैना ने अपनी वापसी को लेकर इस इंटरव्यू में कहा,
"मैं यूएई से लौटने के बाद भारत में ही क्वारंटाइन में रहते हुए भी ट्रेनिंग कर रहा हूं. अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है शायद अभी भी आप मुझे फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से पीली जर्सी में खेलते हुए देख सकते हो."
परिवार की वजह से आया हूँ वापस
दरअसल सुरेश रैना अपनी वापसी के संकेत के आलावा भी कई खुलासे किये. क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में रैना ने अपने भारत लौटने के कारण काभी खुलासा किया है. रैना ने ये साफ कर दिया है कि वे सिर्फ अपनी पत्नी और बच्चों की चिंता करते हुए भारत लौटे हैं. सुरेश रैना ने भारत लौटने के फैसले को लेकर कहा,
"यह मेरा निजी फैसला था और मैं अपने परिवार की वजह से वापस आया हूं. ऐसा कुछ था जिसमें मुझे अपने परिवार के साथ रहना था. सीएसके भी मेरा परिवार है. ऐसे में ये कठिन फैसला था, जो मुझे लेना पड़ा. मेरे और सीएसके के बीच कोई विवाद नहीं है. कोई भी बिना किसी ठोस कारण के साढ़े 12 करोड़ रुपये नहीं छोड़ सकता. मैंने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन मैं अभी युवा हूं और 4-5 साल आईपीएल खेल सकता हूं."
बीते शनिवार को वतन लौटे थे सुरेश रैना
सुरेश रैना बीते शनिवार यूएई से लौटकर भारत आ गए थे. रैना के अचानक लौटने से कई सारे अटकले लग रहीं थी. कहीं पर कहा जा रहा था कि रैना टीम के साथ विवाद के चलते वापस आये हैं, वहीँ किसी ने रैना के वापसी का कारण उनकी बुआ जी के घर हुई भयावह वारदात को बताया था. हालाँकि अब रैना ने खुद साफ़ कर दिया है कि वो यहाँ सिर्फ अपने परिवार के वजह से ही आये थे.
Tagged:
आईपीएल 2020 चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना