'केवल कुछ खिलाड़ी ही एमएस धोनी की....' पूर्व भारतीय टीम ट्रेनर ने MS Dhoni की तारीफ में पढ़े कसीदे

Published - 25 May 2022, 11:27 AM

Ramji Srinivasan On MS Dhoni Fitness

MS Dhoni: वो कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता! ये भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) पर पूरी तरह सूट है। वो 40 साल की उम्र में भी अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से सबको इंप्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं। मौजूदा समय में उनकी फिटनेस का हर कोई दीवाना है। इसी एक एक्सक्लूसीव इंटरव्यू में, भारत के पूर्व टीम ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन ने 40 साल की उम्र में धोनी की फिटनेस के सीक्रिट का खुलासा किया है।

पूर्व भारतीय टीम ट्रेनर ने MS Dhoni की तारीफ में पढ़े कसीदे

Why MS Dhoni Should Not Play IPL

भारत के पूर्व टीम ट्रेनर, 2011 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की विश्व कप विजेता टीम के लिए सहायक स्टाफ के सदस्य रह चुके रामजी श्रीनिवासन ने 40 साल की उम्र में धोनी की फिटनेस के सीक्रेट का खुलासा किया है। साथ ही उनका ये भी मानना है कि बहुत ही कम लोग है जो इस उम्र में एमएस धोनी (MS Dhoni) की फिट्नस का बराबरी कर पाते हैं। रामजी ने कहा,

"एमएस धोनी एक पहेली हैं सचिन तेंदुलकर की तरह, अरबों में से एक हैं वो। वो वही करते हैं जो उन्हे सूट करता है, चाहे वह ताकत का काम हो, चपलता, गति या हाइब्रिड काम हो। उनके पास अपने प्रोटोकॉल हैं, जो उन्हे उपयुक्त बनाते हैं। उनके पास फार्मूला वन ड्राइवर की तरह अद्भुत रिफलेक्स हैं और 5-स्टार जनरल जैसा डिलांग। बहुत कम लोग एमएस के फिटनेस की बराबरी कर पाते हैं जब व उस उम्र में पहुंच जाते हैं।"

"हम इकलौती ऐसी टीम थी जहां खिलाड़ी किसी चोट के कारण कोई मैच मिस नहीं करता। खिलाड़ी एक साल आगे की तैयारी करते हैं। वे सभी मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होते हैं। मैं कहूंगा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने खुद को फिट रखने के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी ली वहीं स्ट्रेन्थ एंड कंडीशनिंग कोच ने उनपर कभी भी दबाव नहीं डाला।"

ऐसा रहा है MS Dhoni का प्रदर्शन

MS Dhoni will play next IPL season

एमएस धोनी को या उनके खेल को किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है। धोनी ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट गलियारों में अपनी एके अलग ही पहचान बनाई है। बच्चा-बच्चा एमएस धोनी का नाम जाता है। देश-विदेश में धोनी के अरबों फैंस हैं।

धोनी ने 297 वनडे में मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 10770 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल की उन्होंने 206 पारियां खेली हैं, इन मुकाबलों में उन्होंने 4978 रन बनाए हैं। एमएस धोनी का नाम भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तानों में शुमार है।

Tagged:

MS Dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.