SRH vs RR: जानिए मैच के दौरान कैसा रहने वाला है मौसम का हाल?, बारिश डाल सकती है खलल!
Published - 27 Sep 2021, 08:41 AM

सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एक ओर जहां प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी SRH सम्मान की लड़ाई के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी, तो वहीं राजस्थान अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए मैच जीतना चाहेगी। मगर इस दौरान मौसम भी एक अहम किरदार निभा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कि सोमवार को मैच के दौरान कैसा रहने वाला है दुबई का मौसम।
मौसम रहेगा बिलकुल साफ
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स के बीच सोमवार को दुबई के मैदान पर टक्कर होने वाली है। अब यदि 27 सितंबर को दुबई के मौसम की बात करें, तो पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है। अब तक जिस प्रकार यूएई लेग के सभी मैच बिना बारिश की रोक टोक के खेले गए हैं, ठीक उसी तरह ये मैच भी खेला जाएगा।
तापमान 36 से 29 डिग्री तक रह सकता है। वहीं ह्यूमिडिटी 50 %, और हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे चल सकती है। भले ही बारिश की आशंका नहीं है, मगर एक बार फिर खिलाड़ियों को उमस भरे माहौल में सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरना होगा।
RR के लिए जीत है बेहद जरूरी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अब टूर्नामेंट में बचे हुए मैचों में जीत, उनकी अंक तालिका में सुधार करने के लिए होगी। टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जबकि दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच को जीतना बहुत अहम होगा। यदि वह इस मैच को जीतती है, तो यकीनन टॉप-4 में जगह बनाने की उम्मीद भी बरकरार रहेगी और स्थिति में भी सुधार होगा। वहीं यदि टीम इस मैच को हार जाती है, तो टीम के लिए अंतिम चार में जगह बनाना अत्यधिक मुश्किल हो जाएगा।
दुबई की पिच पर अब कई मैच खेले जा चुके हैं और पिच धीरे-धीरे पुरानी और स्लो हो रही है। इसलिए यदि टीम को जीतना है, तो गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। संजू सैमसन के कंधों पर दारोमदार होगा, पिछले मैच में वह नाबाद पवेलियन लौटे थे, मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
Tagged:
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 कोरोना वायरस राजस्थान रॉयल्स