SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, हैदराबाद ने किया प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव

Published - 27 Sep 2021, 01:39 PM

SRH

आईपीएल 2021 का 40वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शुरु हो चुका है। दोनों टीमें सर्वश्रेष्ठ के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी, ताकि जीत दर्ज कर सकें। टॉस के लिए जब दोनों कप्तान मैदान पर आए, तो सिक्का उछला और संजू सैमसन के पक्ष में गिरा। सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अब राजस्थान की टीम एक बड़ा लक्ष्य बोर्ड पर लगाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी।

टॉस जीतकर संजू सैमसन ने चुनी बल्लेबाजी

srh

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों का सामना हो रहा है। इस मैच के शुरु होने से पहले केन विलियमसन व संजू सैमसन टॉस के लिए मैदान पर आए। जहां सिक्का उछला और राजस्थान के हक में गिरा। संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

राजस्थान कार्तिक त्यागी फिटनेस संबंधी कारण से प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं और साथ ही तबरेज शम्सी अंतिम ग्यारह में नहीं हैं। क्रिस मॉरिस और इविन लुईस की वापसी हो रही है। हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को डेब्यू कैप में मिली है और प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। पांडे केदार जाधव की जगह प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा को शामिल किया है। साथ ही सिद्धार्थ कॉल को खलील अहमद की जगह मौका मिला है, क्योंकि खलील फिटनेस संबंधी समस्या से जूंझ रहे हैं।

राजस्थान के लिए जीत जरूरी

srh

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ तक पहुंचने के सारे रास्ते अब बंद हो चुके हैं और वह आईपीएल 2021 में टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं उनकी विपक्षी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ तक पहुंचने का सफर आसान नहीं होने वाला है। इसलिए अब यदि टीम को टॉप-4 में जगह बनानी है, तो बचे हुए सभी मैचों को अपने नाम करना होगा। राजस्थान के सामने SRH है, जो बैक टू बैक लगातार यूएई लेग के मैच हारकर आ रही है।

राजस्थान को भी पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ये टक्कर तो कांटे की होगी, मगर राजस्थान सर्वश्रेष्ठ देकर प्लेऑफ की रेस में खुद को जीवित रखना चाहेगी। वहीं SRH यहां से जीत दर्ज कर अंक तालिका में बेहतर स्थिति में आकर टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी।

कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीम:-

राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान।

सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), केन विलियमसन (सी), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

Tagged:

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.