SRH: आईपीएल 2022 के 55 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीजन हर रोज टीमों के बीच प्लेऑफ में जाने की जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का शुरुआती प्रदर्शन बहुत खराब रहा था, लेकिन टीम ने बाद में अपनी फॉर्म खोज ली थी जिसके बाद ये लग रहा था कि हैदराबाद (SRH) प्लेऑफ में खेलते नजर आ सकती है। मगर ऑरेंज आर्मी (SRH) एक बार फिर ट्रेक से उतरती नजर आ रही है, अब टीम को बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ रहा है।
सितारों से भरी टीम सनराइजर्स (SRH) की पूरी टीम ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी से कुछ गलतियां हो गईं, जिसका खामियाजा अब टीम को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल हैदराबाद (SRH) ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीद लिया जो टीम को बहुत महंगे साबित हो रहे हैं। अपनी इस खास रिपोर्ट के जरिए हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे खरीदना ऑरेंज आर्मी की सबसे बड़ी गलती है….
SRH के लिए ये खिलाड़ी हुए महंगे साबित, लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
केन विलियमसन
कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। इस सीजन कीवी टीम के कप्तान ऑरेंज आर्मी को लीड करते नजर आ रहे हैं, लेकिन वह इस रोल में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। दरअसल फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को डेविड वॉर्नर से रिप्लेस किया था।
फ्रेंचाइजी का ये फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। जहां केन विलियमसन ने 11 मुकाबलों में 199 रन जोड़े हैं, वहीं डेविड वॉर्नर ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 357 रन बनाए हैं। इसके अलावा इन मुकाबलों के दौरान केन विलियमसन का स्ट्राइक रेट 96.14 और औसत 20 का रहा है। ऐसे में हैदराबाद के लिए बहुत ही महंगे साबित हुए ।