लड़कियों की तरह तैयार होकर क्यों घूम रहे हैं भुवनेश्वर और वॉशिंगटन? फैंस भी लेने लगे मजे

Published - 29 Apr 2022, 04:49 PM

Washington Sundar-Bhuvneshwar Kumar-SRH 2022

आईपीएल 2022 में ऑरेंज आर्मी यानी सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी. टीम को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद अचानक एसआरएच ने शानदार क्रिकेट खेला और लगातार 5 मैचों में 5 जीत दर्ज की. अब तक हैदराबाद (SRH) ने इस सीज़न 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 5 मुकाबले जीतने के बाद टीम 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. वहीं टीम के कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2022 के दौरान ऑफ़ फील्ड मस्ती भी करते हुए नज़र आए.

लड़की के गेटअप में नज़र आए भुवी और सुंदर

आपको बता दें कि सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल 2022 के दौरान ऑफ़ फील्ड काफी मस्ती करते हुए नज़र आए. सुंदर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार और सुंदर लड़की के गेटअप में नज़र आ रहे हैं. दोनों लड़कियों की तरह तैयार हुए नज़र आ रहे हैं. इसी के साथ सुंदर ने शेयर की गई पोस्ट की केप्शन में लिखा "'आपका नया जुनून."

फैंस को भी इन दोनों खिलाड़ियों का यह लुक काफी पसंद आ रहा है, साथ ही वह इनकी चुटकी भी लेते हुए नज़र आ रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

Washington Sundar's instagram post reactions

Washington Sundar's instagram post reactions

Washington Sundar's instagram post reactions

Washington Sundar's instagram post reactions

भुवी और सुंदर है SRH की अहम कड़ी

Bhuvneshwar Kumar-Washington Sundar

भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में कई सालों से सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. इन्होंने हैदराबाद को अपने दम पर कई मैच भी जितवाए हैं. इतना ही नहीं बल्कि साल 2016 में भुवी ने SRH के साथ पर्पल कैप भी जीती थी. हालांकि पिछले सीज़न भुवनेश्वर अपनी लय में नज़र नहीं आए थे. इसके बावजूद भी फ्रेंचाइजी ने अपने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और मेगा ऑक्शन के दौरान इनको 4.2 करोड़ रूपये की रकम देकर एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया. ऐसे में भुवी ने अपनी टीम को नाराज़ नहीं किया और अब वह आईपीएल 2022 में अच्छी लय से गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं.

दूसरी ओर वॉशिंगटन सुंदर की बात करें तो, सुंदर इससे पहले आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे थे. लेकिन मेगा ऑक्शन के दौरान एसआरएच ने इन पर 8.75 करोड़ की बड़ी बोली लगाई और इनको अपने साथ शामिल किया. ऐसे में अब इस सीज़न सुंदर टीम के लिए लगातार अच्छा करते हुए नज़र आ रहे हैं और हैदराबाद के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं.

Tagged:

IPL 2022 SRH Washington Sundar bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.