एस श्रीसंत की हुई जमकर धुनाई, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 54 गेंदों पर ठोके 137 रन

Published - 14 Jan 2021, 06:11 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य रह चुके एस श्रीसंत इस वक्त सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में केरल के लिए खेल रहे हैं। लंबे वक्त बाद मैदान पर लौटे श्रीसंत की गेंदबाजी में वह स्पार्ट नजर नहीं आ रहा है। मुंबई के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में मुंबईकर बल्लेबाजों ने श्रीसंत की जमकर पिटाई की। तो वहीं उनकी टीम के मोहम्मद अजरुद्दीन ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से केरल को मैच जिता दिया।

श्रीसंत की हुई धुनाई

श्रीसंत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे दिन केरल का सामना मुंबई की टीम से हुआ। इस मैच में केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत की मैदान पर जमकर पिटाई हुई। जी हां, मुंबई के बल्लेबाजों ने उन्हें निशाने पर लिया और उनके ओवरों में खूब रन बटोरे।

अपने चार ओवर में श्रीसंत ने 47 रन दिए और वह एक भी विकेट नहीं निकाल सके। हालांकि इससे पहले जब उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीसंत ने 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। इस बात में कोई शक नहीं है कि श्रीसंत लंबे वक्त के बाद मैदान पर लौटे हैं, तो ऐसे में उन्हें खुद को सेट करने में थोड़ा वक्त तो लगने ही वाला है।

जमकर बोला मोहम्मद अजरुद्दीन का बल्ला

मुंबई के साथ खेले गए मैच में एक तरफ श्रीसंत की जमकर पिटाई हुई, तो वहीं उनकी टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी मुंबई के गेंदबाजों को नहीं बक्षा। सलामी बल्लेबाज ने 54 गेंदों पर 137 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के व 9 चौके लगाए।

अजहरुद्दीन ने धवल कुलकर्णी जैसे तेज गेंदबाज की अगुआई में उतरी मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में महज 37 गेंदों में शतक पूरा किया। बल्लेबाज महज 5 गेंदों से ऋषभ पंत (32 गेंदों में शतक) के रिकॉर्ड से चूक गए।

केरल ने जीता मैच

श्रीसंत

इस मैच में टॉस जीतकर केरल के कप्तान संजू सैमसन ने गेंदबाजी का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम ने अजरुद्दीन की आतिशी पारी की बदौलत 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की।

Tagged:

टीम इंडिया एस श्रीसंत
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.