South Africa ने किया भारत सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, दोनों टीमों सहित देखिए पूरा शेड्यूल

Published - 11 Nov 2021, 05:11 PM

South Africa

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने India 'A' के साथ खेली जाने वाली सीरीज के लिए South Africa 'A' टीम का ऐलान कर दिया है। इससे पहले बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के लिए सीनियर टीम के ऐलान के साथ ही, India 'A' टीम का भी ऐलान कर दिया था। दोनों देशों की ‘ए’ टीमें 23 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। ब्लोमफोंटेन के मैंगुंग ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाली इस शृंखला में 3 मुकाबले होंगे।

South Africa 'A' टीम का ऐलान

भारत और साउथ अफ्रीका की 'A' टीमों के बीच 23 नवंबर से शुरु होने वाली 4 दिवसीय मैचों के लिए अब दोनों ही देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। South Africa की कमान अनुभवी खिलाड़ी पीटर मलान के हाथों में सौंपी गई है।

वहीं ये सीरीज आगामी सीरीज के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। इसमें अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को आगे सीनियर टीम में मौके मिल सकते हैं। सीएसए के चयनकर्ताओं के समन्वयक विक्टर एमपिटसांग ने भारतीय टीम के दौरे से पहले इस श्रृंखला की महत्ता पर जोर दिया है।

यहां देखें दोनों टीमें

South Africa ‘A’ squad: पीटर मलान (कप्तान), सरेल इरवी, डोमिनिक हेंड्रिक्स, रेनार्ड वैन टोन्डर, सिनेथेम्बा केशिले, सेनुरन मुथुसामी, मार्को जेन्सन, मिगेल प्रिटोरियस, बेउरन हेंड्रिक्स, लूथो सिपमला, ग्लेनटन स्टुरमैन, जॉर्ज लिंडे, जेसन स्मिथ, टोनी डी जोरजी।

India ‘A’ squad: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, इशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

South Africa

23-26 नवंबर: पहला चार दिवसीय मैच (मैंगुंग ओवल स्टेडियम, ब्लोमफोंटेन)

29 नवंबर-2 दिसंबर: दूसरा चार दिवसीय मैच (मैंगुंग ओवल स्टेडियम, ब्लोमफोंटेन)

6-9 दिसंबर: तीसरा चार दिवसीय मैच (मैंगुंग ओवल स्टेडियम, ब्लोमफोंटेन)

Tagged:

Pakistan Cricket Team india a ICC T20 World Cup 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.