"विराट कोहली का टी20 कप्तानी छोड़ना दिखाता है कि India के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है"

Published - 11 Nov 2021, 03:16 AM

IND Vs NAM-Team India

Team India पहले दो मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऐलान किया था कि यह टूर्नामेंट टी20 टीम के कप्तान के तौर पर उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद का मानना है कि विराट का यह फैसला इस ओर इशारा करता है कि Indan Team के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है। साथ ही मुश्ताक ने कहा कि बायो बबल थकान टीम इंडिया के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंचने में एक बड़ा कारण रहा।

ICC टी20 विश्व कप: (ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

टीम इंडिया में बन गए हैं दो ग्रुप : मुश्ताक

mushtaq ahmed
mushtaq ahmed (FIle Photo)

मुश्ताक अहमद ने कहा, "जब एक सफल कप्तान कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो मतलब होता है कि ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है। मुझे मौजूदा समय में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दो ग्रुप नजर आ रहे हैं। एक मुंबई और दूसरा दिल्ली ग्रुप..."

कोहली की कप्तानी वाली Team India ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच गंवाने के बाद अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया। इंडिया ने अपने अंतिम मैच में को नामीबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 का अपना आखिरी मैच खेला और इसे 9 विकेट से जीता लिया, उसके बाद भी कोहली की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं।

IPL 2022 Auction | IPL 2022 Teams | IPL News and Updates | IPL 2022 Schedule | ICC Teams Rankings | ICC Players Rankings

आईपीएल की वजह से फ्लॉप हुई India : मुश्ताक

vs india
musFile Photo of htaq ahmed

51 वर्षीय मुश्ताक अहमद ने कहा, "मुझे लगता है कि आईपीएल की वजह से Indian Team वर्ल्ड कप में फ्लॉप हुई। मुझे लगता है उनके खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले लंबे समय तक लगातार बायो बबल में रहने के कारण थके हुए थे।"

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी इस बात से सहमत हैं कि India के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में थके हुए नजर आए। इंजमाम ने भी सीधे आईपीएल पर ही निशाना साधा है और कहा कि लगातार मैच खेलने की वजह से ही भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Virat Kohli ICC T20 World Cup 2021 ipl indian cricket team Inzamam-UL-Haq
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.