SL vs AFG: रहमानुल्लाह गुरबाज ने खोला अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का राज, इस खास शख्स को दिया श्रेय
Published - 03 Sep 2022, 07:07 PM

SL vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। सुपर-4 के चरण में श्रीलंका ने अफ़गान टीम को मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत में मिली हार का बदला लिया है। लेकिन इस मैच में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए गुरबाज को मुकाबले का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। जिसके बाद उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय भी खास शख्स को दिया है।
Rahmanullah Gurbaz ने खोला सपनी सफलता का राज
रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को विश्व क्रिकेट में सबसे धाकड़ सलामी बल्लेबाजो की लिस्ट में रखा जाता है। श्रीलंका के खिलाफ (SL vs AFG) उन्होंने अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन किया। सिर्फ 45 गेंदों का सामना करते हुए, उन्होंने 84 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत अफ़गान टीम ने 175 रन बनाए। लेकिन ये उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई, इसके बावजूद गुरबाज की पारी ने सभी को प्रभावित किया। मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर गुरबाज ने अपनी सफलता का श्रेय टीम के कोच को देते हुए कहा,
"बेशक परिणाम से निराश हूं, लेकिन ऐसा होता है। हमने 25 रन कम बनाए, मैंने बस अपना स्वाभाविक खेल खेलने और सकारात्मक रहने की कोशिश की। वह (ट्रॉट) हमारे साथ बहुत मेहनत करते हैं। हम उनके साथ बहुत खुश हूं, इस प्रदर्शन को हम विश्वकप तक ले जाना चाहेंगे।"
SL vs AFG: श्रीलंका ने आखिरी ओवर में जीता रोमांचक मैच
बात की जाए श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (SL vs AFG) मैच की तो दोनों ही टीमों के बीच इस बड़े टूर्नामेंट में दूसरी बार हुई भिड़ंत में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए घमासान में श्रीलंकाई कप्तान ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। एक विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अफ़ग़ान टीम ने 175 रन बनाए, जिसके तहत श्रीलंका को 176 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए दसुन की टीम ने 4 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।
Tagged:
SL vs AFG 2022 SL vs AFG Asia Cup 2022 Rahmanullah Gurbaz