SL vs AFG: अफ़ग़ानी गेंदबाजों के सामने अकेले पड़ गए Wanindu Hasaranga, अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका को 60 रनों से दी पटखनी

Published - 25 Nov 2022, 04:23 PM

SL vs AFG - 1st ODI Match Report 2022

SL vs AFG: श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान (SL vs AFG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। आज यानि 25 नवंबर को सीरीज का पहला मुकाबला पलेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मेजबान टीम श्रीलंका को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस अपने नाम करने के साथ ही पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 294 रन लगाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 234 रन पर सिमट कर रह गई।

इब्राहिम जादरान के शतक के बूते अफ़ग़ानिस्तान ने 294 रन बनाए

Ibrahim Zadran

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अफ़ग़ानिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में सबसे बड़े हीरो इब्राहीम जदरान रहे। सलामी बल्लेबाज के रूप में आए इस खिलाड़ी ने 42वें ओवर तक बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की। फिर रहमत शाह ने नंबर -3 पर मोर्चा संभालते हुए इब्राहिम के साथ मिलकर 118 रन जोड़े।

रहमत के बाद क्रीज पर आए नजीबुल्लाह जादरान ने विस्फोटक अंदाज में सिर्फ 25 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन जड़ डाले। जिसने अफ़ग़ानिस्तान की पारी को तेजी दी। लेकिन मुख्य भूमिका निभाने वाले इब्राहिम ने 11 चौकों की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते अफ़गान टीम संयुक्त रूप से 294 रन बनाने में कामयाब हो पाई।

निसंका और हसरंगा की पारी गई बेकार, अफ़ग़ानिस्तान ने 60 रनों से जीत मुकाबला

Wanindu Hasaranga

वहीं 295 रनों का पीछे करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ही ओवर में महज 16 रन के संयुक्त स्कोर पर कुसल मेंडिस के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद नंबर-3 पर आए दिनेश चांदीमल बिना कुछ खास योगदान दिए आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन लंबे समय तक क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाए। श्रीलंकाई टीम का मध्य क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा था।

चरित असलंका और कप्तान दासुन शनाका एक अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। लेकिन अंत में हरफनमौला खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अफ़ग़ानी गेंदबाजों पर पलटवार करना शुरू किया। उन्होंने 46 गेंदों में 66 रन बनाए, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें दूसरे छोर पर किसी का भी साथ नहीं मिला। जिसके चलते श्रीलंका सिर्फ 234 रन बनाने में कामयाब हो पाई और अफ़ग़ानिस्तान ने जीत अपने नाम की।

यह भी पढ़ें - NZ vs IND: न्यूज़ीलैंड ने की टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई, तो टूट गया पाकिस्तानी खिलाड़ियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tagged:

SL vs AFG 2022 SL vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.