'धोनी सिर्फ एक गाना बजा सकता है...' माही के रिटायरमेंट पर ये क्या बोल गए शोएब अख्तर?

Published - 13 May 2022, 04:29 PM

Shoaib Akhtar on MS Dhoni

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) रिटायरमेंट के बाद भी अक्सर सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. वह आए दिन क्रिकेट से जुड़े किसी ना किसी मामले पर अपनी राए देते रहते हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह क्रिकेटर्स पर भी टिप्पणी करते रहते हैं. ऐसे में अब शोएब (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बयान दिया है, जिससे वह एक बार फ़ी चर्चा में आ गए हैं.

Shoaib Akhtar ने माही को लेकर कही बड़ी बात

Shoaib Akhtar on MS Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस वक्त आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि सीज़न के शुरू होने से पहले उन्होंने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद रविंद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. लेकिन लगातार टीम के और खुद के खराब प्रदर्शन के बाद जडेजा ने कप्तान वापसी धोनी को सौंप दी. अब तक इस सीज़न चेन्नई ने कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें से टीम सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है. इसी के साथ अब सीएसके मुंबई इंडियंस के बाद आईपीएल 2022 से एलिमिनेट होने वाली दूसरी टीम बन गई है.

अब ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी जल्द ही आईपीएल से भी संयास ले लेंगे. वह शायद अगला आईपीएल सीज़न भी ना खेले. ऐसे में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस पूरे मामले पर कहा है कि अगर धोनी अगले सीज़न बतौर खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलना चाहते तो वह सीएसके के मेंटोर या हेड कोच की भूमिका भी निभा सकते हैं.

"वह एक मेंटॉर या यहां तक ​​कि मुख्य कोच के रूप में भी लौट सकते हैं"

Shoaib Akhtar on MS Dhoni

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व फ़ास्ट बॉलर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए हाल ही में माही को लेकर कहा कि,

''अगर वह चाहता है तो वह अगले सीजन में खेलना जारी रख सकता है. लेकिन, अगर वह खेलना जारी नहीं रखना चाहता है, तो वह एक मेंटॉर या यहां तक ​​कि मुख्य कोच के रूप में भी लौट सकता है. यह उसके लिए एक बुरी भूमिका नहीं होगी. यह सब निर्भर करता है धोनी पर। वह एक संपत्ति है। या तो वह टीम में है या टीम के साथ."

उन्होंने आगे कहा,

"सीएसके का प्रबंधन इस बार गैर-गंभीर लग रहा था। कप्तानी जडेजा के पास क्यों गई, हमें नहीं पता. लेकिन उन्हें अगले सत्र में साफ दिमाग के साथ वापस आने की जरूरत है.''

धोनी को समझना है मुश्किल

Shoaib Akhtar on ms dhoni

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि धोनी कभी-भी कुछ भी कर सकते हैं. वह चाहे तो एक और गाना बजाकर अपने संयास की घोषणा भी कर सकते हैं. उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया कि कोई भी व्यक्ति इस बात की भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि धोनी अगला कदम क्या उठाने वाले हैं. शोएब ने कहा,

"धोनी सिर्फ एक और गाना बजा सकते हैं और अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. कोई वास्तव में भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि वह क्या कर सकता है. वह उस तरह का व्यक्ति है. अगर उसे अचानक लगता है कि उसे रिटायर होना है, तो वह ऐसा करेगा. ईमानदारी से कहूं तो कुछ खिलाड़ियों के लिए समय आ गया है. फ्रैंचाइजी क्रिकेट में कोई अगर और लेकिन नहीं होता है."

Tagged:

MS Dhoni csk chennai super kings SHOAIB AKHTAR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.