"जब किस्मत में ही ना हो..." शिखर धवन को वैलनटाइन-डे से पहले आई पत्नी की याद, VIDEO शेयर कर कुछ यूं बयां किया दर्द

Published - 09 Feb 2023, 02:59 PM

Shikhar Dhawan and His Wife

भारतीय टीम के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे है। उनका प्रर्दशन बीते कुछ महीनो में गिरावट के साथ नीचे गिरता जा रहा है। उन्हें हाल ही में कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था। जहां उन्होंने अपने बल्ले के साथ-साथ अपनी कप्तानी से अपने सभी खेल प्रमियों को खासा निराश किया था।

लेकिन, इसी बीच प्यार का पर्व कहे जीने वाला यानी 14 फरवरी का दिन प्रेमी जोड़ों के लिए कुछ खास होता है। जहां कपल्स अपनी सारी भावनाए और इच्छाएं उस दिन अपनी पार्टनर के साथ शेयर करते है। हालांकि, इस वेलेंटाइंस पर मैन इन ब्लू के अनुभवी खिलाड़ी धवन (Shikhar Dhawan) अपनी पार्टनर के संग यह खास दिन नहीं मना पाएंगा। जिसका दर्द सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस वीडियो से आप लगा सकते है।

Shikhar Dhawan ने वीडियो शेयर कर अपने दर्द को किया बया

Shikhar Dhawan: सब भगवान की मर्जी है... टीम से बाहर होने पर छलका शिखर धवन का दर्द, उमड़ पड़े गब्बर के जज्बात - shikhar dhawan pain after being dropped from the odi team reacted on social media - Navbharat Times

भाररतीय टीम के बायें हाथ के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) क्रिकेट से दूर अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते है। वह कभी मैदान पर मौज-मस्ती करते है तो कभी ऑफ फील्ड फैंस का मनोरंजन करते है। लेकिन, इस वेलेटाइंस पर धवन अपने पार्टनर के साथ नजर नहीं आने वाले है। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अधिकारिक इंस्टा अकाउंट से खुद एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह अपने दिल के दर्द को अपनी हंसी में छुपा रहे है। जिसका अंदाजा आप वीडियो को देखकर लगा सकते है।

दरअसल, वायरल वीडियो में उनका एक करीबी दोस्त उनसे वेलेटाइंस के प्लान के बारे में पूछता है। जिसका जवाब सुनकर आप खुद उनके दर्द का अंदाजा लगा सकते है। उन्होंने कहा कि, "जब किस्मत में ना हो परी तो फिर काहे की 14 फरवरी।" इसे कहने के बाद धवन आपको बेशक वाह वाह करते आए हों, इसे सुनकर आपको भी मजा आया होगा। लेकिन, जिसे सुनकर आप खुश हुए उसके पीछे कहीं ना कहीं धवन का दर्द छिपा है।

Shikhar Dhawan का पत्नी संग हुआ तलाक

प्यार की पारी खत्म, शिखर धवन का हुआ पत्नी संग तलाक!

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का परिवारिक जीवन किसी से भी छुपा नहीं है। पहले उन्होंने अपने परिवार वालो के खिलाफ जाकर शादी की थी। शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ तलाक हो गया है। 2012 में धवन और आयशा शादी के बंधन में बंधे थे और 2014 में इस जोड़े ने बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम जोरावर है। शादी के 9 साल बाद उनका यह फैसला काफी चौंका देने वाला था। लेकिन, इस 14 फरवरी धवन बिल्कुल ही अकेले पड़ गए है।

Tagged:

indian cricket team shikhar dhawan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.