"मैं उनका फेवरेट हूं", शार्दुल को टीम इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद करता है यह शख्स, खुद 'लॉर्ड ठाकुर' ने किया दिलचस्प खुलासा

Published - 24 Jan 2023, 05:27 PM

Shardul Thakur

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले की जीत के हीरो ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रहे. जिन्होंने इस मुकाबले में बल्लेबाजी में छोटी सी पारी के बाद गेंदबाजी में कमान का प्रदर्शन किया. उनके बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया को 90 रनों से मैच जीतने सफल रही. शार्दुल ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

Shardul Thakur ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद दी प्रतिक्रिया

Shardul Thakur
Shardul Thakur

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बल्ले से शानदार शतक निकाला. इस मैच के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि इन दोनों बल्लेबाजों में किसी एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द मैच (Man of the Match) चुना जाएगा. लेकिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को चुना गया. वहीं मैच के बाद ठाकुर ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''मुझे वे (टीम के खिलाड़ी) काफी पसंद करते हैं और मैं भी अपने साथियों को भी पसंद करता हूं. मैं हमेशा ख़ुद से पूछता हूं कि क्या करने की ज़रूरत है और अगली बार क्या सुधार करें.

मैं ज़्यादा नहीं सोचता क्योंकि हमें सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होता है, फिर चाहे वह बल्ले से हो या गेंद से. हर कोई बल्लेबाज़ी का आनंद लेता है और आधुनिक समय का खेल बल्लेबाज़ी के बारे में ही अधिक है.''

Shardul Thakur कीवी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे

भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. जिसकी व जह से टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने करने में सफल रही. आखिरी मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे,

जिन्होंने 6 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर अहम तीन विकेट हासिल किए है. ठाकुर ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम समेत ग्लेन फिलिप्स और डेरियन मिचेल आउट किया. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

यह भी पढ़े: IND vs NZ: रोहित-गिल के तूफान के बाद गेंदबाजों ने दिखाया जलवा, न्यूज़ीलैंड को सूपड़ा साफ कर टीम इंडिया ODI में बनी नंबर-1

Tagged:

IND vs NZ 2023 IND vs NZ 3rd ODI Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.