"भारत से बाहर उनका कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं है", शाहिद अफरीदी को टीम इंडिया की कामयाबी से हुई जलन, दिया बेतुका बयान

Published - 01 Nov 2022, 03:57 PM

Shahid Afridi on Team India

टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को रविवार को साउथ अफ्रीका ने रोक दिया। रोमाचंक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मेन इन ब्लू को 5 विकेट से मात दी। यह टूर्नामेंट में भारत की पहली हार है। जिसके बाद भारत ग्रुप 2 की अंक तालिका में शीर्ष पायदान से खिसक कर दूसरे पायदान पर आ गया है।

वहीं इस हार ने भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की गलतफहमी को भी झटका लगा दिया हैं। हार के बाद, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के सेमीफाइनल में जाने पर एक भविष्यवाणी की है। वहीं उनका एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन्होंने क्या कुछ कहा-

साउथ अफ्रीका से मिली 5 विकेट से हार

IND vs SA: आखिरी ओवर में जीता दक्षिण अफ्रीका, भारत को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान के अरमानों पर फेरा पानी - Cricketyatri

भारत 2007 की खिताबी जीत के बाद से लगातार तीन बार टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। भारत 2014 में उपविजेता और 2016 में सेमीफाइनलिस्ट रह चुंकी है। वहीं इस साल भारतीय टीम को खिताब जीतने के प्रबल दावेदारो में से एक माना जा रहे है।

भारत ने अपने पहले दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ जीत के साथ जोरदार शुरूआत की है। लेकिन पर्थ की उछाल भरी पिच और दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण के खिलाफ भारत 134 रनो का लक्ष्य ही खड़ा कर सका। वहीं प्रोटियाज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए, दो गेंदें शेष मुकाबले को जीत लिया।

बड़े टूर्नामेंट में भारत का खराब प्रदर्शन-Shahid Afridi

Shahid Afridi's Controversial Statement: Here's What Famous Personalities Have to Say - Brandsynario

समा टीवी से बात करते हुए, अफरीदी (Shahid Afridi) से पूछा गया कि क्या अभी भी आप भारत को विश्व कप के इस संस्करण में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ सबसे मजबूत टीमों में शामिल करते है, जो ग्रुप 1 से दावेदार सेमीफाइनलिस्ट हैं। पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि, भारत कभी भी भारतीय सरजमी से बाहर बड़े टूर्नामेंटो में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि,

"इंडिया जिस तरह ऊपर जा रही है, अहिस्ता अहिस्ता, ये कुछ भी कर सकती है। मेरे ख्याल मैं ऐसे भारत से बहार निकल कर कोई ज्यादा अच्छा रिकॉर्ड या प्रदर्शन नही है। बड़े मैच मैं जिस तरह से ऊपर जाते रहेंगे, देखते हैं, अभी बाकी है, लेकिन अगर उन लोगों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बात की जाए तो निस्संदेह अच्छी टीम है, संतुलित टीम है (भारत जिस तरह से प्रतियोगिता में आगे बढ़ रहा है, कुछ भी हो सकता है) ऐसा नहीं है कि उनका भारत के बाहर बहुत अच्छा रिकॉर्ड या प्रदर्शन है। देखते हैं, लेकिन उनके पास एक संतुलित टीम है।) "

Tagged:

Shahid Afridi team india ICC T20 World Cup
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.