Video: शाहबाज़ अहमद के ओवर में घटी मजेदार घटना, लाइव मैच में DK ने लिए गेंदबाज के मजे

Published - 20 Apr 2022, 05:52 AM

Shahbaz Ahmed

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के गेंदबाज शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) का मजेदार सेलिब्रेशन देखने को मिला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह घटना आईपीएल के 31वें मुकाबले में देखने को मिली. जो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला गया था. हालांकि इस मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने 18 रनों से बाजी मार ली. यह आरसीबी की इस टूर्नामेंट में पांचवी जीत है.

दिनेश कार्तिक ने Shahbaz Ahmed के साथ किया मजाक

मैच के दौरान विकेट लेने के बाद अकसर गेंदबाज सेलिब्रेशन में डूब जाते हैं और अंपायर के अंतिम निर्णय का इंतजार भी नहीं करते. ऐसा ही नजारा RCB vs LSG के मुकाबले में देखने को मिला. आरसीबी के गेंदबाज शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) अपना 11वां ओवर करने मैदान पर आए. इनके इस ओवर में मजेदार नजारा देखने को मिला. हुआ कुछ यूं था कि शाहबाज के ओवर की दूसरी गेंद को बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा मिस कर बैठे. जिसके बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने उन्हें स्टंप कर दिया.

जिसके बाद गेंदबाज शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) बिना अंपायर के फैसला दिये सेलिब्रेशन में डूब गए. जबकि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पता था कि बल्लेबाज क्रीज से बाहर नही है. उन्होंने बल्लेबाज़ों को इशारों ही इशारों में आउट करार कर दिया. लेकिन, इसके बाद जब स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया दीपक हुड्डा नॉट-आउट निकले. इसके बाद जब शाहबाज ने अपना सेलिब्रेशन रिप्ले में देखा तो, खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वीडियो में देखा जा सकता है कॉमेंटेटर ने भी इस घटना का जमकर लुफ्त उठाया.

अंक तालिका में RCB ने भरी उड़ान

LSG vs RCB 2022

कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों से ही काफी प्रभावित किया है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 64 गेंदों में 96 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया. इस टूर्नामेंट में आरसीबी की टीम ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमे 5 जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं. वही अंक तालिका की बात करें तो, RCB दस अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है. जबकि इस मुकाबले को हारने के बाद लखनऊ की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई है.

Tagged:

IPL 2022 RCB Dinesh Karthik faf du plesis Shahbaz Ahmed RCB vs LSG 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर