लीग मैच खत्म, लेकिन प्ले ऑफ और फाइनल मैचो के समय में हुआ बदलाव, अब 8 बजे नहीं बल्कि इस समय होगा मैच का प्रसारण
Published - 21 May 2018, 10:29 AM

आईपीएल में अब प्ले ऑफ़ की जंग ख़त्म हो गई है और 4 टीमें इसमें शामिल हो गई हैं और धमाकेदार एंट्री की. साथ ही अब फाइनल के लिए सभी तैयार हैं और यह 27 मई को खत्म होगा. ऐसे में आईपीएल फाइनल का समय बाकी मैचों के मुकाबले बदला हुआ नजर आने वाला है, जो इस सीजन के बदलाव में शामिल होगा. गौरतलब है कि, सीजन पिछले सभी सीजंस से कई मायने में अलग रहा है और बदलाव देखने को मिले हैं.
ऐसे में अब खबर है कि, आईपीएल का फाइनल मुकाबला भी एक नए अंदाज के साथ होगा जिसमे दो बेहतरीन टीमें शामिल होंगी.
आईपीएल में अब हर किसी को उस दिन का इंतजार है जब फाइनल मुकाबले में खिताब की जंग होगी. 27 मई को आईपीएल फाइनल होना है जिसमे दो टीमें रोमांचक मुकाबले के लिए उतरेंगी. वहीं उससे पहले दो क्वालीफायर होने हैं और एक एलिमिनेटर जिसमे पहले 22 मई को यानी कल दो सबसे मजबूत टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में आमने-सामने होंगी. तो वहीं आईपीएल का फाइनल मुकाबले में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और वह होगा इसके समय में, जो एक घंटे पहले होगा.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/05/IPL-Trophy-1-300x169.jpg)
जी हां, वाह क्रिकेट की खबर के मुताबिक़, आईपीएल फाइनल का मुकाबला एक घंटे पहले यानी 7 बजे शुरू होगा. गौरतलब है कि, अब तक सभी मैच 8 बजे ही शुरू होते थे, लेकिन इसमें एक बदलाव होगा. इसके साथ ही आईपीएल का फाइनल बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने जा रहा है जिसमे 4 टीमें चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और राजस्थान इसकी रेस में हैं.
अब देखना होगा की कौन सी टीम फाइनल के करीब पहुंच कर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने में सफल होती है.
प्ले ऑफ़ के मुकाबले...
क्वालीफायर-1 : पहले क्वालीफायर 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई के बीच होना है. इसमें जीतने वाली टीम सीधा फ़ाइनल में प्रवेश कर जायेगी. इसमें हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 खेलेगी और उसके बाद फ़ाइनल में प्रवेश करेगी.
एलिमिनेटर : एलिमिनेटर मैच कोलकाता और राजस्थान के बीच होना है. इसमें जो भी टीम जीतेगी वो क्वालीफायर-2 खेलेगी. एलिमिनेटर 23 मई को खेला जायेगा.
क्वालीफायर-2 : क्वालीफायर-1 में जो टीम हारेगी वह इसमें एलिमिनेटर टीम के साथ फाइनल में प्रवेश करने के लिए जंग लड़ेगी. इसमें जो जीतेगा उसका फाइनल में मुकाबला होगा और यह कोलकाता में खेला जाना है, यह मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.
आईपीएल फाइनल : क्वालीफायर-1 में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में क्वालीफायर-2 की टीम के साथ भिड़ेगी. फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा जो कि 7 बजे होगा.
Tagged:
IPL-2018