संदीप वारियर की खुल गई किस्मत, श्रीलंका के खिलाफ मिला डेब्यू का मौका, जानिए इस गेंदबाज का क्रिकेट करियर

Published - 30 Jul 2021, 06:42 AM

Sandeep Warrier-SL

लंबे कद के तेज गेंदबाज संदीप वारियर (Sandeep Warrier) को पहली बार श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी 20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में गुरुवार को डेब्यू का मौका दिया गया. इस मैच में उन्हें नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के चोटिल होने के बाद जगह मिली थी. केरल में जन्मे इस खिलाड़ी को उम्मीद भी नहीं रही होगी कि, उन्हें अचानक से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल जाएगा. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं थी.

कोरोना और सैनी की चोट बनी इस गेंदबाज के डेब्यू का कारण

Sandeep Warrier

इसका एक नजारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी देखने को मिला था. जब कंगारू के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर को भी डेब्यू का मौका मिला था. इस मौके को दोनों खिलाड़ियों ने अच्छे से भुनाया था. अब संदीप वारियर (Sandeep Warrier) को लेकर भी यह कह सकते हैं कि, इस साल की शुरुआत में नटराजन और सुंदर की तरह उन्हें भी शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जाने मौका मिला था.

दूसरे टी20 मुकाबले से पहले क्रुणाल पांड्या का आई पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद 9 खिलाड़ियों को आइसोलेट होना पड़ा. जिसके कारण मजबूरन मैनेजमेंट को वारियर, अर्शदीप सिंह, सिमरजीत सिंह, ईशान पोरेल और साई किशोर को टीम से जोड़ना पड़ा. दूसरे मैच में नवदीप सैनी को बुरी तरह लगी चोट के बाद उनकी जगह पर वारियर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था.

घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा रिकॉर्ड

केरल में जन्मे इस 30 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 57 मैच खेले हैं और 186 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 11 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 55 मैच में टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इन 55 मैचों में उन्होंने 66 विकेट झटके हैं. जबकि टी20 प्रारूप में 54 मैच खेलते हुए कुल 53 विकेट हासिल किए हैं.

घरेलू क्रिकेट में संदीप वारियर (Sandeep Warrier) तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं. उन्होंने साल 2012 में केरल के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उस दौरान उन्होंने गोवा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. साल 2020 तक उन्होंने केरल टीम का ही प्रतिनिधित्व किया. जिसकी वजह से इस टीम ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री भी की थी. लेकिन, इसके बाद वो तमिलनाडु टीम से जुड़ गए.

आईपीएल में कोलकाता के लिए खेल चुका है ये तेज गेंदबाज

बता दें कि, 30 साल के संदीप वारियर (Sandeep Warrier) आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से भी खेल चुके हैं. उन्हें साल 2019 में केकेआर ने अपनी टीम से जोड़ा था. लेकिन, अभी तक उन्हें सिर्फ 4 ही मैच में खेलने का मौका दिया गया है. 2019 में 3 मैच में खेलते हुए उन्हें सिर्फ 2 विकेट हासिल हुए थे. इसके बाद 2020 में उन्हें 1 मैच में मौका दिया गया. जिसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

Tagged:

आईपीएल भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.