धोनी के घर बिजली कटने पर पत्नी साक्षी ने सरकार को लिया आड़े हाथ, फैन बोला-'अब फोन में देखो IPL'

Published - 26 Apr 2022, 04:01 PM

csk player ms dhoni wife sakshi dhoni on power cut

Sakshi Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी सोशल मीडिया पर भले ही एक्टिव नहीं रहते लेकिन, उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आए दिन इंस्टाग्राम, ट्विटर या फेसबुक पर वो तस्वीरें साझा कर फैंस के बीच सुर्खियां बटोर ही लेती हैं. लेकिन, इस बार साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) किसी तस्वीर या फिर वीडियो की वजह से चर्चाओं में नहीं हैं बल्कि एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए झारखंड में बिजली की समस्या पर सरकार को घेरा है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला जानिए इस खबर के जरिए...

धोनी के घर कटी बिजली, साक्षी ने ट्वीट के जरिए जताई समस्या

 sakshi dhoni on power cut

दरअसल सीएसके की ओर से आईपीएल 2022 खेल रहे एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने एक ट्वीट करते हुए बिजली के मसले पर सीधा सरकार को आड़े हाथ ले लिया है. झारखंड में हो रही बिजली कटौती को लेकर उन्होंने सरकार से सीधा सवाल पूछ लिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट करते हुए लिखा,

'झारखंड के एक करदाता के रूप में सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली संकट क्यों है? हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और यह निश्चित कर रहे हैं कि हम बिजली बचाएं.' साक्षी धोनी के इस ट्वीट पर अब यूजर्स अपने-अपने तरीके से लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इन्वर्टर कितना महंगा है महोदया? अगर आपको इस स्पेस में मदद की जरूरत हो तो मुझे बताएं.'

साक्षी पहले भी बिजली की समस्या पर उठा चुकी हैं आवाज

Sakshi Dhoni latest tweet

साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) के इस ट्वीट पर एक दूसरे यूजर ने लिखा,

'सबसे बड़ा कोयला उत्पादन राज्य है झारखंड फिर भी बिजली संकट से जूझ रहा है. क्योंकि जब सरकार सारे कोयले बाहर काला बाजार में बेचगा तो राज्य को बिजली कहां से मिलेगी? रही बात आपके घर के बिजली की तो इतना बड़ा घर होते हुए भी घर में जनरेटर या इन्वेटर क्यों नही लगाया? अब फोन में देखिए IPL.'

हालांकि ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है जब साक्षी धोनी बिजली की समस्या पर सवाल उठाया है. इससे पहले भी वो बिजली समस्या को लेकर ट्वीट कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2019 में 19 सितंबर को सरकार को घेरते हुए लिखा था,

'रांची के लोग हर दिन बिजली कटौती से जूझ रहे हैं. रोजाना यहां चार से सात घंटों के लिए बिजली काटी जा रही है. आज का मौसम सही है और आज कोई त्योहार भी नहीं है लेकिन फिर भी बिजली की कटौती की जा रही है. मैं आशा करती हूं कि इस समस्या का संबंधित अथॉरिटी समाधाना निकालेगी.'

Tagged:

MS Dhoni sakshi dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.