Sachin Tendulkar ने ट्विटर के टॉप-50 प्रभावशाली लिस्ट में बनाई अपनी जगह, दूसरे पायदान पर हैं PM Modi

Published - 10 Nov 2021, 07:49 AM

sachin tendulkar among 50 most influential people on twitter

टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रांडवाच की सालाना रिसर्च के मुताबिक भारत के पूर्व क्रिकेटर ट्विटर के टॉप-50 प्रभावशाली लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में कुछ और नामचीन लोगों को भी जगह मिली है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे. साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने किस पायदान पर जगह बनाई है इसके बारे में भी बताएंगे.

टॉप-50 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर

 sachin tendulkar-PM Modi

दरअसल टॉप- 50 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर को अमेरिकी एक्टर ड्वेन जॉनसन और लियोनार्डो डि कैपरियो और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर जगह मिली है. वहीं अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं. जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस टॉप-50 प्रभावशाली लोगों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं.

रिसर्च के मुताबिक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को इस लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि उन्होंने 'वंचित' तबके के लोगों के लिए सराहनीय काम किया है और उनकी आवाज बने हैं. साथ ही कई जरूरी अभियानों में भी आगे रहे हैं. उनके इस काम के बाद उनके प्रेरित फैन्स और उनके साझेदार ब्रांड के प्रभावशाली अभियानों' का हवाला दिया गया है. राज्यसभा के सदस्य पूर्व भारतीय कप्तान एक दशक से ज्यादा वक्त से यूनिसेफ से भी जुड़े रहे हैं.

इन अभियानों को समर्थन में रहे Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

साल 2013 में पूर्व क्रिकेटर को दक्षिण एशिया का दूत भी नियुक्त किया गया था. उन्होंने ना सिर्फ गांव में ही बल्कि शहर में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्रों में कई अभियाओं का सपोर्ट किया है. 100 टेस्ट शतक लगाने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं और उनके नाम वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन भी दर्ज है. उन्होंने ना सिर्फ अपने खेल से ही बल्कि व्यक्तित्व से भी लोगों का प्रभावित किया है.

भारत की हार पर बोले Sachin Tendulkar, |

Tagged:

sachin tendulkar PM Modi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.