.... तो इस दिग्ग्ग्ज को मैदान के अन्दर और मैदान के बाहर अपना सबसे बड़े हीरो मानते हैं विराट कोहली, स्वयं किया खुलासा

Published - 13 Apr 2018, 07:43 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान के अंदर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही हीरो मानते हैं. विराट ने यह बात ऑडी के सेकेंड जेनरेशन की कार आरएस-5 कूपे की लॉन्चिंग के मौके पर कहा.

विराट ने कहा, 'मैदान में मेरे पसंदीदा हीरो सचिन तेंदुलकर ही हैं. मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिली है. मैदान से बाहर भी मेरे बहुत प्रेरणादायी हैं.' उन्होंने आगे कहा कि, 'दुनिया भर में-वास्तव में मैं उन लोगों का बहुत आदर करता हूं जो अपने जीवन में बहुत बड़े काम कर रहे हैं. बहुत पैसा कमा रहे हैं किंतु वे धर्मार्थ कार्यों के बारे में भी सोचते हैं और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा ऐसे कामों में लगाते हैं.'


लेकिन जब मैदान के अन्दर किसी की बात आती है तो मेरे लिए सचिन हमेशा से हीरो रहे हैं और हमेशा रहेंगे. विराट ने ऑडी RS5 को लांच करने के बाद मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं इसे (ऑडी RS5 COUPE) अभी डीलरशिप से ले रहा हूं.' नई ऑडी RS5 COUPE की कीमत 1.10 करोड़ रुपये है और यह पूरे भारत में ऑडी की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है.

लग्जरी कारों की अपनी पसंद के बारे में विराट ने कहा, 'मैं दोनों तरह की लग्जरी कारों-सिडैन और एसयूवी- का बड़ा फैन हूं. मैं कहां जा रहा हूं और क्या मौका है, इस पर निर्भर करता है कि मैं कौन सी कार लेकर जाऊंग.। रोजाना के सफर के लिए मैं एसयूवी में जाना पसंद करता हूं. अन्य मौकों पर मैं सिडैन को तरजीह देता हूं. बेशक मुझे लग्जरी कारें पसंद हैं.'


आपको बता दें कि इस समय विराट कोहली आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं और पहले ही मैच में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.

Tagged:

sachin tendulkar विराट कोहली Virat Kohli सचिन तेंदुलकर ipl आईपीएल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.