VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने ये नेक काम करके जीत लिया फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर जमकर छा गया वीडियो

Published - 26 Feb 2022, 02:17 PM

Sachin Tendulkar

गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहलाए जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक शानदार खिलाड़ी तो थे ही, लेकिन साथ ही वह अच्छे इंसान भी हैं. उनका व्यव्हार उनको सबसे अलग बनाता था. वह बड़े बुज़ुर्ग लोगों का काफी सम्मान करते थे. वहीं ऑनफील्ड भी सचिन विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ भी हमेशा अच्छा व्यवहार करते हुए दिखाई देते थे. वहीं ऐसे में अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें सचिन एक पक्षी को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Sachin Tendulkar ने बचाई पक्षी की जान

आपको बता दें कि विश्व के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह एक पक्षी की जान बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, सचिन वीडियो में बीच के किनारे एक पक्षी को अपने हाथों में पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. सचिन के साथ उस वीडियो में एक व्यक्ति भी खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, जो पक्षी को पानी पिलाता हुआ नज़र आ रहा है. इसके बाद महान सचिन ने उस पक्षी को अपने हाथों से खाना भी खिलाया.

वहीं सचिन ने शेयर की गई वीडियो के अंत में यह भी कहा कि वह आशा करते हैं कि यह पक्षी जल्दी बिल्कुल ठीक हो जाएगाा. वीडियो के केप्शन में तेंदुलकर ने लिखा "थोड़ी सी केयर और प्यार हमारी इस दुनिया को और अधिक बेहतर जगह बना सकता है."

सचिन तेंदुलकर का यह दयालुपन फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सचिन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है. फैंस उनकी यह वीडियो खासा पसंद कर रहे हैं और लाइक करने के साथ-साथ कमेंट भी कर रहे हैं. कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि सचिन बड़े महान है और उनका दिल काफी बड़ा है.

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में सैंकड़ो रन कूटे हैं. सचिन तेंदुलकर के अगर क्रिकेट करियर की बात करें तो, सचिन ने एकदिवसीय क्रिकेट में 463 मुकाबले भारतीय टीम के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18426 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर में 96 अर्धशतक और 49 शतक भी जड़े हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर वनडे में नाबाद 200 रन है.

वहीं अगर सचिन के टेस्ट करियर की बात करें तो, सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम का प्रतिन्धित्व करते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 200 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 53.8 की अच्छी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 15921 रन बनाए हैं. साथ ही सचिन ने अपने महान टेस्ट करियर में 68 अर्धशतक और 51 शतक भी जड़े हैं. सचिन का बेस्ट बैटिंग स्कोर टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 248 रन हैं.

Tagged:

social media former indian cricketer sachin tendulkar instagram
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.