RR vs RCB: जीत के साथ आरसीबी की पांइटस टेबल में स्थिति हुई बेहतर, राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल
Published - 29 Sep 2021, 06:04 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:41 AM
 
                          Table of Contents
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एक बेहतरीन मैच खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने 9 विकेट खोकर 150 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 17 गेंद रहते हुए लक्ष्य को हासिल किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। ये आरसीबी की इस सीजन की 7वीं जीत है और अब टीम के पास 14 अंक हो गए हैं।
RCB ने हासिल किए 2 अंक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/Capture-105.png)
आईपीएल 2021 के यूएई लेग में आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB ने एक शानदार जीत अपने नाम की है। इस मैच में 150 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया और 7 विकेट से जीत अपने नाम की है। इस लक्ष्य को विराट एंड कंपनी ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया। इसी के साथ अब फ्रेंचाइजी ने अपने रन रेट में भी सुधार किया है, जो उनके लिए काफी अहम हो चुका है।
अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। यहां से अब विराट की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस चंद कदम दूर है।
राजस्थान के लिए बढ़ी मुश्किलें
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/Capture-103.png)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम अच्छी शुरुआत को नहीं भुना सकी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसन की टीम ने पावर प्ले में शानदार शुरुआत की। मगर एक विकेट गिरने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 9 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर सकी। वहीं गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा नहीं सके और RR ने 7 विकेट से मैच गंवा दिया।
अब इस हार के बाद राजस्थान के पास 3 लीग मैच बचे हैं। यदि वह सभी मैच जीत भी लेती है, फिर भी उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर आश्रित रहना होगा। इसलिए अब ये कहना गलत नहीं होगा की राजस्थान के लिए यहां से आगे का सफर मुश्किल नहीं बल्कि बहुत अधिक मुश्किल होने वाला है।
यहां देखें पूरी अंक तालिका
Tagged:
आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 
                       
    
    
    
    
    
    
    
    
   