"हमारे पास हार का कोई बहाना नहीं है", करारी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार
Published - 04 Dec 2022, 02:59 PM

Table of Contents
"हमारे पास हार का कोई बहाना नहीं है", करारी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार∼
Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे श्रृंखला का पहला मैच 4 दिसंबर रविवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मेज़बान टीम बांग्लादेश ने भारत को लो स्कोरिंग मैच में 1 विकेट से भारत को हरा दिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था.
जिसके चलते भारत पहली पारी में 186 रन ही बना पाया. जिसके बाद बांग्ला टाइगर्स अंत तक लड़ते रहे और उन्होंने 1 विकेट से मुकाबला जीत लिया. वहीं अब इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है.
Rohit Sharma ने करीबी हार के बाद दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ इस करीबी हार के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी टीम को बैक किया है. उन्होंने कहा कि 40 ओवर तक गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 186 रन इस पिच पर अच्छे नहीं थे. 25 से 30 रन ज़रूर मदद करते. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,
"यह काफी करीबी मैच था. हमने उस स्थिति से वापसी करके काफी अच्छा किया. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. 186 रन अच्छे नहीं थे, लेकिन हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने अंत में धैर्य बनाए रखा. यदि आप पीछे मुड़कर देखते हैं कि हमने पहली गेंद से कैसे गेंदबाजी की - निश्चित रूप से हम अंत में बेहतर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे - लेकिन हमने 40 ओवरों तक अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लिए. हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे, और 25-30 रन मदद करते."
"हमारी हार का कोई बहाना नहीं है"
कप्तान रोहित शर्मा ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि इस हार का कोई बहाना नहीं हो सकता. क्योंकि टीम इंडिया इस तरह की पिचों पर खेलने की आदी है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इस हार से सीखेगी और आगे बढ़ेगी. रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि,
"हमारे लिए कोई बहाना नहीं है क्योंकि हम इन विकेटों के आदि हैं. मैं वास्तव में नहीं जानता कि वे एक-दो अभ्यास सत्रों में कितना सुधार कर सकते हैं. मुझे यकीन है कि ये लोग (टीम के खिलाड़ी) सीखेंगे और हम अगले मैच की तरफ बढ़ेंगे. उम्मीद है कि हम चीजों को बदल सकें. हमें पता है कि इन हालात में हमें क्या करना है."
Tagged:
indian cricket team BAN vs IND 2022 BAN vs IND bangladesh cricket team BAN vs IND 1st ODI 2022 liton das