मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए शनिवार के पहले डबल हैडर मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्ले से फ्लॉप साबित रहे. पहले मैच में जरूर उन्होंने शानदार शुरूआत की थी लेकिन, दूसरे मैच में पावरप्ले में ही उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया था. राजस्थान की ओर से 194 रन जैसे मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम को बीच मझधार में ही छोड़कर चले गए थे. इसके बाद हॉटस्टार ने जो पोस्ट किया था उस पर फैंस बुरी तरह भड़क उठे हैं.
इस वजह से फैंस हॉटस्टार को कर रहे हैं ट्रोल
दरअसल शनिवार को दोपहर में खेले गए राजस्थान मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान महज 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की स्पेल के दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर ऑफसाइड की दिशा में शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे और विकेट देकर चले गए.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस तरह से आउट होने के बाद फैंस भी काफी ज्यादा निराश हो गए थे और कई यूजर्स अपनी भड़ास ट्विटर पर निकाल रहे थे. कई फैंस उन्हें ट्रोल भी करने में लगे थे. इसी बीच हॉटस्टार को भी पंजाब के कप्तान को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए उन्हें ट्रोल करते हुए देखा गया. हॉटस्टार ने एक पोस्ट किया था. जिसमें रोहित पर तंज कसते हुए लिखा था, ‘No-hit Sharma.’
यूजर्स ने हॉटस्टार पर निकाला अपना गुस्सा
हॉटस्टार की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर किए गए ट्वीट को देखने के बाद तो फैंस और यूजर्स का गुस्सा बुरी तरह से उन पर फूट पड़ा और फिर क्या था उन्होंने हॉटस्टार को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘हॉटस्टार अब अपने 4 सब्सक्राइबर को मिस करेगा मैं इसे अनसब्सक्राइब कर रहा हूं.’ इसके बाद दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नफरत फैला रहे हो?’ वहीं एक और यूजर्स ने भी कमेंट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की.
फिलहाल बात करें राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मुकाबले की तो जोस बटलर की शतकीय पारी की बदौलत संजू सैमसन की टीम ने 20 ओवर में 193 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी मुंबई की टीम ने 23 रन से इस मैच को गंवा दिया.
यहां देखें ट्वीट
Wait for MI fans attack
— Srikanth (@kanthutweets) April 2, 2022
Spreading hate?
— 𝓓𝓇𝔧 (@im_dheeru_) April 2, 2022
New PR of Kohli..
Well paid Kohli Saab— vipul_45 (@Vipull45) April 2, 2022
Comments are closed.