Rohit Sharma Says its not any Additional advantage for mumbai indians to play in mumbai ipl 2022
Rohit Sharma Says its not any Additional advantage for mumbai indians to play in mumbai ipl 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है. लेकिन, उससे पहले ही मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सबसे ज्यादा 5 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान का कहना है कि उनकी टीम को मुंबई के मैदानों पर खेलने का किसी भी तरह का फायदा नहीं होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.

ज्यादा प्लेयर्स को मुंबई के मैदान पर नहीं है खेलने का अनुभव- रोहित शर्मा

 Rohit Sharma

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले से पहले हिटमैन ने कहा कि उनकी ‘अपेक्षाकृत नई टीम’ में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीते 2 साल से इस फ्रेंचाइजी की ओर से नहीं खेले हैं. इस सीजन का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. पहले मुकाबले में केकेआर की भिड़त पिछले साल की चैंपियन टीम सीएसके से मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में होगी. इस सीजन को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा,

‘मुझे उम्मीद है कि आपने मेगा ऑक्शन को देखा होगा. यह अपेक्षाकृत नई टीम है. टीम में कई नए खिलाड़ी आए हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुंबई में मैच खेलने से हमें किसी और तरह का लाभ होगा. टीम के 70 या 80 प्रतिशत खिलाड़ी इससे पहले मुंबई में नहीं खेले हैं. इस वजह से फायदे वाली जैसी बात नहीं है.’

हिटमैन ने बताया क्यों मुंबई की पिच पर खेलने का नहीं होगा फायदा

 Rohit Sharma on Mumbai Pitch

बता दें कि इस बार आईपीएल के लीग चरण के सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे, ताकि इससे कोरोना महामारी से ज्यादा से ज्यादा बचा जा सके. यूं तो मुंबई इंडियंस साल 2008 के शुरूआती सीजन से ही वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलती रही है. लेकिन, बुधवार को हुई इस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह भी कहा,

‘केवल मैं, सूर्या (सूर्यकुमार यादव), कायरन पोलार्ड, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह ही मुंबई में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं. बाकी खिलाड़ियों को यहां के मैदानों पर खेलने का ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है. ऐसी स्थिति में कुछ लाभ जैसी वाली बात नहीं है.’

इतना ही नहीं आखिर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये भी कहा,

‘हम सभी 2 साल बाद मुंबई में खेल रहे हैं. हमने मुंबई में एक भी मैच इस बीच नहीं खेला है. बाकी टीमों को बीते साल यहां की पिचों पर पिछले साल ये मौका मिला था जबकि हमें यहां खेलने का अवसर नहीं मिला था. इसलिए अतिरिक्त फायदा नहीं होगा.’