IND vs WI: रोहित शर्मा को खल रही होगी अपने फेवरेट खिलाड़ी की कमी, काफी लंबे समय से चल रहा है टीम से बाहर
Published - 04 Feb 2022, 06:23 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत की वेस्ट इंडीज़ के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ रविवार 6 फरवरी से शुरू होने जा रही है. सीरीज़ के तीनों मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे. इस वनडे श्रृंखला के बाद भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ भी खेली जाएगी, जोकि कोलकाता में होगी. भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. इस सीरीज़ में रोहित शर्मा के साथ कई अन्य खिलाड़ी भी इंजरी से रिकवर कर वापसी कर रहे हैं. पहले मुकाबले की तैयारी ज़ोर पर है. लेकिन इस समय रोहित (Rohit Sharma) को अपने इस मैच विनर की कमी तो ज़रूर खल रही होगी, जो अगर टीम में होता तो स्क्वाड और ज़्यादा मज़बूत लगता.
Rohit Sharma का मैच विनर खिलाड़ी चल रहा है टीम से बाहर
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का करियर इस वक्त कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वह काफी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. जोकि टीम को काफी भारी भी पड़ रहा है. आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने T20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से एक भी मुकाबला नहीं खेला है. कप्तान रोहित (Rohit Sharma) की अगुवाई में हार्दिक अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं.
वर्ल्डकप के बाद घर में खेली गई न्यूज़ीलैंड के साथ सीरीज़ में हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया गया था. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरा ओर अब वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ घर में खेली जाने वाली सीरीज़ में भी हार्दिक का कोई नामोनिशान नहीं है. हार्दिक ने खुद ही न्यूज़ीलैंड की सीरीज़ के बाद खेल से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का सोचा था.
वहीं अगर हार्दिक पंड्या की फॉर्म की बात करें तो, हार्दिक कुछ समय से अपनी फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं. साल 2021 के आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था, वहीं उन्होंने T20 विश्वकप में भी अपने प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया था. जिसके चलते हार्दिक के वर्ल्डकप टीम में सिलेक्शन पर भी सवाल उठने लगे थे. पिछले कुछ समय में हार्दिक की खूब आलोचना की गई है.
टीम में वापसी करने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खास खिलाड़ी ने लोअर बैक में चोट लगने के कारण गेंदबाज़ी करना छोड़ दी थी. उन्होंने साल 2019 में लंदन जाकर सर्जरी तो करवाई थी और वह मैदान पर भी आगए थे लेकिन गेंदबाज़ी नहीं कर सकते थे. ऐसे में वो पिछले कुछ समय से आईपीएल में और भारतीय टीम के लिए बतौर बल्लेबाज़ के रूप में खेल रहे थे . ग़ौरतलब है कि हार्दिक पंड्या बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके चलते उन्होंने खुद को ही टीम से बाहर करना ठीक समझा. वे तब तक टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे जब तक वे पूरी तरह से फिट ना हो जाए.
इंडिया डॉट कॉम के अनुसार, हार्दिक पंड्या टीम में अब वापसी बतौर ऑलराउंडर के रूप में करना चाहते हैं. इसके लिए वे काफी मेहनत भी कर रहे हैं. आगामी आईपीएल 2022 हार्दिक पंड्या के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. आईपीएल के ज़रिए हार्दिक भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा वो नई फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद की कप्तानी भी करते हुए नज़र आएंगे
Tagged:
ICC T20 Worldcup 2021 indian cricket team hardik pandya Rohit Sharma IND vs WI 2022