Rohit Sharma को मिला MS Dhoni से भी आक्रामक बल्लेबाज, दूर हुई सिलेक्टर की सारी चिंता

Published - 15 Mar 2022, 05:00 PM

Rohit Sharma

Rohit Sharma की कप्तानी में भारतीय टीम विरोधी टीमों के सिर पर तांडव कर रही है। उनकी (Rohit Sharma) कप्तानी में टीम ने लगातार पांचवी सीरीज में विरोधी टीम का क्लीन स्वीप किया है। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-0 से हराया। इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से एक दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज मिला है, जो विपक्षी टीम के गेंदबाजों को लोहे के चने चबवा सकता है।

Rohit Sharma को मिला है धाकड़ बल्लेबाज

Rishabh Pant, team india

श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी धुआंधार बल्लेबाज से सबका दिल जीत लिया है। उनकी बल्लेबाज़ी ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का दिल भी जीत लिया है।उन्होंने बेंगलुरू में हुए टेस्ट मैच में अपने बल्ले से खूब आग उगली। उनकी बल्लेबाजी देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

उनके बल्ले ने श्रीलंका के गेंदबाजों पर जमकर कहर बरसाया है। उन्होंने अपने दमदार बल्लेबाजी के दम पर 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब भी जीता। पंत अपनी धाकड़ पेरफ़ॉर्मेंस की वजह से पंत महेंद्र सिंह धोनी की तरह बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

ऋषभ ने IND vs SL टेस्ट मैच में बनाए यह रिकॉर्ड

Rishabh Pant IND vs SL Post Match Bangalore

ऋषभ पंत फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले के कहरसे कोई भी बल्लेबाज़ नही बच सकता है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुए दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत सबसे तेज फ़िफ़्टी लगाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने इस मामले में कपिल देव, शार्दुल ठाकुर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया था।पंत के आग उगलते बल्ले के सामने कोई भी गेंदबाज टिक ही नहीं पाया।उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन ठोक दिए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।पहले मैच में भी उन्होंने 96 रन बनाए थे।

Tagged:

Rohit Sharma MS Dhoni team india rishabh pant bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.