MS Dhoni-Rajvardhan Hangargekar

MS Dhoni: आईपीएल 2022 के लिए भारत में तैयारियां जमकर हो रही हैं. टूर्नामेंट शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का समय रह गया है. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी. जिसका पहला मुकाबला पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. ऐसे में चेन्नई ने आईपीएल से पहले सूरत में अपना ट्रेनिंग कैंप भी लगा लिया है. जहां कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) समेत कई अन्य खिलाड़ी भी अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में धोनी सूरत में अंडर-19 भारतीय टीम के स्टार राजवर्धन हैंगरगेकर के मेंटॉर बने हुए भी नज़र आ रहे हैं.

MS Dhoni बने राजवर्धन के मेंटॉर

MS Dhoni-Rajvardhan Hangargekar

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सूरत में लगे ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे. फैंस को उम्मीद है कि धोनी आगामी आईपीएल में अपने पुराने वाले अवतार में नज़र आएंगे.

इसी के साथ धोनी बतौर सीनियर खिलाड़ी, राजवर्धन हैंगरगेकर को भी गाइड करते हुए नज़र आ रहे हैं, जो हाल ही में वेस्टइंडीज़ में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. राजवर्धन ने वर्ल्डकप में अपने ज़बरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया था. ऐसे में अब धोनी भी इनको लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए गाइड कर रहे हैं.

धोनी राजवर्धन को सिखा रहे हैं लंबे छक्के मारने की कला

इस समय सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) राजवर्धन हैंगरगेकर को छक्के मारने की टेक्निक के बारे में बता रहे हैं. धोनी उस वीडियो में राजवर्धन को बैट फ्लो के बारे में बता रहे हैं, कि छक्का मारने के लिए बैट फ्लो किस प्रकार का होना चाहिए.

इसमें कोई दोहराय नहीं कि एक लंबा सिक्स लगाने के लिए बल्लेबाज़ के पास ताकत के साथ-साथ अच्छी टेक्निक, एक अच्छा बैट का फॉलो थ्रू होना चाहिए. जोकि धोनी, हैंगरगेकर को बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. ग़ौरतलब है कि धोनी की अच्छी गाइडेंस के बाद राजवर्धन उसी वीडियो में लंबा छक्का अच्छे बैट फ्लो के साथ लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. बताते चलें कि राजवर्धन हैंगरगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा. अब यह घातक युवा ऑलराउंडर आईपीएल 2022 में धोनी के नेतृत्व में कहर ढाता हुआ नज़र आएगा.