क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में यह 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रोहित शर्मा की छुट्टी, एक तोड़ चुका है हिटमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published - 15 Dec 2022, 11:54 AM

Rohit Sharma - Sanju Samson

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनो अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनका खराब प्रदर्शन टीम के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। जबसे टीम इंडिया के कप्तान के तौैर पर रोहित शर्मा पदभार संभाला है। तबसे उनके प्रदर्शन में लगाताक गिरावट देखी गई है। जिसका खामियाजा भारत को एशिया कप और टी20 विश्व कप में बाहर होकर चुकाना पड़ा है। एक कप्तान के तौर उनका काम है कि वह टीम का मार्गदर्शन सही ढंग से करे। हालांकि, कप्तानी की जिम्मेदारी आने के बाद उनपर मैदान में साफ तौर दवाब देखा जा रहा है।

जिस वजह से वह एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर लगातार विफल हो रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई भी उनके प्रदर्शन से खासा निराश है। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो उनकी जगह टीम से छीनी जा सकती है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आने वाले समय में रोहित की जगह क्रिकेट के तीनो एकदिवसीय, टी20 और टेस्ट में ले सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में कर सकता खिलाड़ी Rohit Sharma की जगह ओपनिंग

IND Vs BAN Rohit Sharma Ruled Out Of 1st Test KL Rahul Captain Abhimanyu Easwaran Named As Replacement | IND Vs BAN Test: पहले टेस्ट से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा, Abhimanyu

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनो बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे है। उन्होंने काफी समय से भारत के लिए कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। वर्ल्ड विश्व चैम्पियशिप में कीवी टीम के खिलाफ रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी। इसी बीच टीम में अगले कुछ सालो में सलामी बल्लाबाजी के रूप में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मौजूदा समय मे टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल और शुभमन गिल भारत के लिए पारी की शुरूआत कर रहे हैं। गिल पिछले कुछ सालो से भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इस समय गिल टीम इंडिया के परमानेंट सलामी बल्लेबाजो में से एक है। जिस वजह से आने वाले 10-12 सालो के लिए राहुल और गिल टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की शुरूआत कर सकते हैं।

वनडे में इस खिलाड़ी से Rohit Sharma को खतरा

india vs pakistan captain Rohit Sharma decisions ravindra jadeja batting order stormy victory asia cup 2022|IND vs PAK: कप्तान Rohit Sharma के इन 2 फैसलों से मिली भारत को तूफानी जीत, औंधे

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित चोटिल होकर सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल नहीं पाए थे। इससे पहले उन्होंने पहले एकदिवसीय मुकाबले में अपने बल्ले से निराश किया था। इस समय रोहित की फिटनेस चिंता का सबब बनी हुई। रोहित (Rohit Sharma) फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों से काफी पीछे चल रहे है।

वर्तमान समय में रोहित 35 साल के हो चुके। जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि वह ज्यादा समय के लिए भारत के लिए नहीं खेल सकेंगे। उनके स्थान पर इशान किशन और शुभमन गिल टीम के लिए सलामी जोड़ी की शुरूआत करते हुए नजर आने वाले है। ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था।

जिस वजह से कहा जा सकता है कि गिल और ईशान किशन अगले कुछ सालो में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए लगातार सलामी जोड़ी के तौर पर टीम इंडिया में खेल सकते हैं। अगले साल 2023 में एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। माना जा रहा है कि यह विश्व कप शायद रोहित का आखिरी विश्व कप हो सकता है।

टी20 में यह खिलाड़ी कर सकता है Rohit Sharma की जगह ओपनिंग

Rohit Sharma: कैरेबियाई दिग्गज का बयान- 'रोहित शर्मा कभी फॉर्म से बाहर नजर नहीं आते' - India TV Hindi

टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 विश्व कप और एशिया कप में किसी से छुपा नहीं है। इन टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्र्दर्शन बल्ले से काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में इग्लैंड के हाथो 10 विकेट से करारी हार मिली थी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का सपना चकना चूर हो गया था।

इसी बीच टी20 क्रिकेट में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े हो रहे है। जिस वजह से अगले 8 से 10 सालो के लिए संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं। दोनो खिलाड़ियों में काबिलियत की कोई कमी नहीं है। हालांकि, बीसीसीआई पिछले कुछ समय से दोनो बल्लेबाजो को नजरअंदाज किया जा रहा है। लेकिन, 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में इन दोनो खिलाड़ियो को टीम के लिए ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है।

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN kl rahul Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.