WI vs IND: रोहित शर्मा ने छक्कों का तोड़ा महारिकॉर्ड, सचिन-विराट के इस स्पेशल क्लब में हुए शामिल

Published - 07 Aug 2022, 12:31 PM

Rohit Sharma - ENG vs IND 3rd ODI

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में 16 गेंदों में 33 रन बना कर इतिहास रच दिया है. वैसे तो हिटमैन के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं उनके नाम अब एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और विराट-सचिन के स्पेशल क्लब में अपनी जगह बना ली है.

सचिन-विराट के क्लब में शामिल हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विस्फोटक बल्लेबाजी और लंबे-लंबे छक्के लगाने लिए जाने जाते हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को पूरे विश्वभर में पसंद किया जाता है, क्योंकि उनका खेलने का अंदाज और बल्लेबाजों से बिल्कुल निराला है. वैसे तो हर बल्लेबाज का बैटिंग करने का अपना ही खास स्टाइल होता है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में 33 रन बनाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. वो ये कारनामा करने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए. रोहित शर्मा ने ODI में 9,376 रन, T20I में 3,487 और टेस्ट मैचों में 3,137 रन बनाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन

vs st

इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है. वहीं अब इस खास क्लब में हिटमैन की भी एंट्री हो गई है. इससे पहले ये कारनामा नीचे गए भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम कर रखा है.

34357 – सचिन तेंदुलकर

24064 – राहुल द्रविड़

23726 – विराट कोहली

18433 – सौरव गांगुली

17092 – एमएस धोनी

16892 – वीरेंद्र सहवाग

16000 – रोहित शर्मा

बूम-बूम अफरीदी को हिटमैन ने छोड़ा पीछे

Rohit Sharma

क्रिकेट इतिहास में जब सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात की जाती है. तो सबसे पहले क्रिस गेल और बूम-बूम शाहीद अफरीदी नाम जहन में आता है, लेकिन भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मुकाबले में 3 छक्के लगाकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामलें में अफरीदी को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 477 छक्के हो गए हैं. जबकि पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम है. जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के लगाए हैं.

Tagged:

IND vs WI 2022 Rohit Sharma latest news Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.