सिराज की गलती पड़ी RCB को महंगी, NO-BALL से उथप्पा को मिला जीवनदान, मचा दी तबाही

Published - 12 Apr 2022, 04:35 PM

Siraj bowls a no ball to Robin Uthappa-IPL 2022

IPL 2022 के 22वें मुकाबले में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का एक अलग ही अवतार देखने को मिला. खराब शुरूआत के बाद भी ताबड़तोड़ अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की और मैच को 19वें ओवर तक ले गए. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने रनों की झड़ी लगा दी. उनके इस खतरनाक अंदाज के सामने रॉयल्स गेंदबाज पानी भरते हुए नजर आए. वहीं रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इस मुकाबले में पारी के दौरान मिले जीवनदार का भी फायदा उठाया और ताबड़तोड़ अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई करते रहे.

Robin Uthappa के हिट शो के आगे फेल हुए रॉयल्स

 Robin Uthappa Innings vs RCB

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके के लिए शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा रही लेकिन अंत उम्मीद से कहीं ज्यादा लाजवाब और शानदार रहा जिसे शायद ही फैंस जल्दी भुला सकेंगे. आज के मैच में पहले 2 विकेट सीएसके ने पहले ही गंवा दिए थे. लेकिन, इसके बाद चेन्नई ने मैच में धागा खोलकर रख दिया. उथप्पा और शिवम दुबे के बीच शतकीय साझेदारी हुई और दोनों बल्लेबाजों ने आरसीबी के खिलाड़ियों को विकेट के लिए जमकर छकाया.

आज के मैच में अगर ये कहा जाए कि इन दोनों बल्लेबाजों की किस्मत आज इनके साथ थी तो गलत नहीं होगा. क्योंकि जितनी बार दोनों पर आउट होने का ग्रहण मंडराया उतरी बार या तो नो बॉल के जरिए बचे या तो कैच छू गई. इसका नुकसान आरसीबी को भले उठाना पड़ा. लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को जरूर मिला.

पहले कैच और फिर गंवा बैठे विकेट

 Siraj bowls a no ball to Robin Uthappa

हम बात कर रहे हैं आज के मैच की पहली पारी के 17वें ओवर के दौरान की जब रॉबिन उथप्पा को मोहम्मद सिराज के ओवर में जीवनदान मिला. आज के मैच में अपनी 88 रन की ताबड़तोड़ पारी में 9 छक्के जड़ने वाले उथप्पा को आउट करने के लिए गेंदबाजों को जमकर मशक्कत का सामना करना पड़ा और वो समय भी आया जब लगा की आरसीबी के लिए वो पल आ गया.

जी हां 17वें ओवर की छठी गेंद पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) कैच थमा बैठे थे. ये खुशी आरसीबी मनाती उससे पहले ही नो बॉल की घंटी बजी और बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया. इस जीवनदान के मिलने के बाद उन्होंने 8 रन बनाए. जिसमें 2 सिंगल और एक छक्का भी शामिल रहा.

यहां देखें Robin Uthappa की पारी का वीडियो

Tagged:

IPL 2022 Mohammed Siraj robin uthappa CSK vs RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.