ऋषभ पंत को पहली बार मिली Team India की कप्तानी, तो खुशी से झूम उठे फैंस, दे रहे जमकर बधाई
Published - 08 Jun 2022, 02:00 PM

Team India vs South Africa के बीच गुरुवार से 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज से एक दिन पहले ही KL Rahul और Kuldeep Yadav इस सीरीज से रूल्ड आउट हो गए हैं। अब केएल राहुल की गैरमौजूदगी में Rishabh Pant को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। साथ ही हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया पर Rishabh Pant के कप्तान बनने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Rishabh Pant बने Team India के कप्तान
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए IND vs SA के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज बहुत ही अहम होने वाली है। 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने पहले T20I मैच से ठीक एक दिन पहले इंजरी के चलते केएल राहुल को आगामी सीरीज से बाहर होना पड़ा। जिसके चलते अब Rishabh Pant को टीम की कमान सौंपी गई है।
हालांकि ये पहला मौका होगा, जब ऋषभ पंत पहली बार मैदान पर टीम इंडिया की कप्तानी करने उतरेंगे। हालांकि उनके पास IPL में कप्तानी का अनुभव है। उनकी कप्तानी में इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 मैच खेले, जिसमें 7 मैचों में जीत मिली और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा कि Rishabh Pant इस सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिला पाते हैं या नहीं। सोशल मीडिया पर Rishabh Pant को फैंस कैप्टेंसी की बधाई देते नजर आ रहे हैं।
Rishabh Pant को बधाई दे रहे हैं फैंस
Made for it 🔥
— Dev 🇮🇳 (@time__square) June 8, 2022
IT'S YOUR TEAM @RishabhPant17
— Vicky (@The_WiseRoy) June 8, 2022
All the best bro ❤️🤞 pic.twitter.com/J4BbW26USX
https://twitter.com/alwaysnanisai/status/1534530831909236737?s=20&t=t-jh3qclnVBSZbQh_D_vcA
Wow ! That’s great 👏👏
— Abhay Shah (@shahabhay1981) June 8, 2022
@RishabhPant17 🔥🔥🔥 https://t.co/lWfwmGISr8 pic.twitter.com/OPKnFPrZeq
— Suresh (@suresh__cp) June 8, 2022
https://twitter.com/pankajbundhate/status/1534530737461927941?s=20&t=t-jh3qclnVBSZbQh_D_vcA
Captain for India SA series!!
— RiseOfBurnol🇮🇳 (@RiseofBurnol) June 8, 2022
@RishabhPant17 Congratulations 👏
— munaf (@munafno1) June 8, 2022
Rishabh pant worst captain in ipl to lead team India
— Rahul (@matrixxtrader) June 8, 2022
Not at all deserving. Ask him how many blows did he gave to selectors
— Niranjan Gehlot (@inferno24112003) June 8, 2022
https://twitter.com/OneHandedSix/status/1534526047307243520?s=20&t=t-jh3qclnVBSZbQh_D_vcA
https://twitter.com/MTvalluvan/status/1534530017656336385?s=20&t=HhwRuaPjFvnitpLsZImo1A
Captain 🕷️ @RishabhPant17 #Rishabhpant #KLRahul #spidey #hardikpandya pic.twitter.com/yQu1gwsEqU
— Praveen Mc (@praveenmc7_) June 8, 2022
https://twitter.com/Rahull_18/status/1534525281993494528?s=20&t=t-jh3qclnVBSZbQh_D_vcA
https://twitter.com/oy_shubham/status/1534526053430874118?s=20&t=t-jh3qclnVBSZbQh_D_vcA
Tagged:
IPL 2022 kl rahul team india IND VS SA rishabh pant