RCB ने AB de villiers के लिए पोस्ट किया एक ख़ास वीडियो, अनुष्का शर्मा ने भी ख़ास अंदाज में दी बधाई

Published - 20 Nov 2021, 01:04 PM

AB de villiers

अक्सर अपने फैसले से विश्व क्रिकेट को चौकाने वाले साउथ अफ्रीकन स्टार एबी डिविलियर्स (AB de villiers) ने IPL 2022 से पहले सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेकर फिर से पुरे विश्व भर के क्रिकेट फैन्स को स्तब्ध कर दिया. इससे पहले एबी ने साल 2018 में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. हालाँकि उसके बाद डिविलियर्स (AB de villiers) दुनिया भर के T20 लीग्‍स में खेलते आ रहे थे। दायें हाथ के धाकड़ बल्‍लेबाज ने ट्विटर पर अपने एक ट्वीट में अपनी IPL टीम RCB के मैनेजमेंट और उसके कप्‍तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) का शुक्रिया अदा किया है।

ट्वीट कर दी अपने संन्यास की जानकारी

एक ट्वीट में डिविलियर्स (AB de villiers) ने लिखा कि, ‘यह एक अद्भुत सफर रहा है लेकिन मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर होने का फैसला किया है। अपने बड़े भाइयों के साथ बैकयार्ड में मैच खेलने से शुरू कर, मैंने गेम को पूरे उत्‍साह और जोश के साथ खेला है। अब, 37 की उम्र में वो आगे उतनी तेज नहीं जलती। जिसके बाद वर्ल्ड क्रिकेट के कई सारे दिग्गजों ने उनके खेल की सराहना करते हुए उन्हें उनके आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाए दी. अब आरसीबी फ्रेंचाईज ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट कर डिविलियर्स को एक इमोशनल विदाई दी है.

आरसीबी फ्रेंचाईज ने AB de villiers के लिए किया भावुक कर देना वाला पोस्ट

IPL 2022 से पहले मिस्‍टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de villiers) के अचानक से सभी तरह के क्रिकेट के संन्यास के खबर ने पुरी आरसीबी (RCB) फैमली को भावुक कर दिया. कप्तान विराट कोहली के बाद अब आरसीबी फ्रेंचाईज ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उनके सम्मान में एक विडियो पोस्ट कर उन्हें विदाई दी है. इस विडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, हम तुम्हें याद करेंगे @ABdeVilliers17 , सभी यादों के लिए दिल से धन्यवाद, एबी! आप हमेशा आरसीबी परिवार का हिस्सा रहेंगे।

आरसीबी के द्वारा साझा किये गए इस विडियो में मिस्‍टर 360 के आरसीबी के साथ बिताए कुछ ख़ास लम्हों को दिखाया गया है. जिसमे एबी पुरी मस्ती में नाचने के साथ साथ हिंदी बोलते हुए भी देखे गए हैं

अनुष्का शर्मा ने ख़ास अंदाज में दी बधाई

कप्तान विराट कोहली के बाद अब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी एबी डिविलियर्स (AB de villiers) के लिए एक इमोशनल सन्देश लिखा, अनुष्का ने ट्विटर या इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं की. बल्कि उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की. उसने एबी डिविलियर्स की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा: "महानतम पुरुषों और क्रिकेटरों में से एक को जानने और देखने का मुझे सौभाग्य मिला है। आपको, डेमीएल और बच्चों को हमेशा जीवन में शुभकामनाएं। आप लोग हर चीज के लायक हैं और इसलिए और भी बहुत कुछ. यह वास्तव में काफी दिल तोड़ देने वाली खबर है.

Tagged:

IPL 2022 Virat Kohli RCB AB de Villiers anushka sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.