RCB को ट्रॉफी जिताने वाला मिला मैच विनर खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में 26 विकेट लेकर गेंद से मचा रहा है तबाही

Published - 01 Feb 2023, 05:59 AM

RCB को ट्रॉफी जिताने वाला मिला मैच विनर खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में 26 विकेट लेकर गेंद से मचा रहा है तब...

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में आज यानी 31 जनवरी को बंगाल और झारखंड के बीच क्वाटर फ़ाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. जिसमें बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. हालांकि मनोज के इस फैसले को सही साबित करने में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने अहम भूमिका निभाई. जिसके चलते वह अब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.

आकाश दीप ने अपनी गेंदबाज़ी से मचाया कोहराम

Akash Deep-RCB

आपको बता दें कि झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल मुकाबले में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे आकाश दीप ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से कोहराम मचाया है. उनकी घातक गेंदबाज़ी का जवाब झारखंड के बल्लेबाज़ों के पास बिल्कुल नहीं था.

आकाश दीप ने झारखंड के बल्लेबाज़ों को बैक फुट पर धकेल दिया. आकाश ने झारखंड के खिलाफ पहली पारी में डाले गए 21 ओवर में 2.95 के इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 62 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट लिए. उन्होंने कुमार डोबरात, आर्यमन सेन, कुमार कुशाग्र और शाहबाज़ नदीम को अपना शिकार बनाया है.

इस बार RCB को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं आकाश दीप

Akash Deep

आपको बता दें कि आकाश दीप ने साल 2022 में विश्व की नंबर 1 T20 लीग आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. वह पिछले सीज़न में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ जुड़े हुए थे. हालांकि उन्हें आईपीएल में इतना खेलने का मौका नहीं मिला. आकाश दीप ने अब तक खेले गए 5 आईपीएल मुकाबलों में 10.88 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए थे. भले ही पिछले सीजन वो महंगे साबित हुए थे लेकिन, उन्होंने सही वक्त पर टीम को ये सफलताएं दिलाई थीं.

ऐसे में उन्हें इस बार भी आरसीबी के लिए अहम योगदान देते हुए देखा जा सकता है. दिलचस्प बात तो यह है कि आईपीएल के 16वें सीजन से पहले आकाश दीप जबरदस्त फॉर्म में हैं और रणजी ट्रॉफी में गेंद से तबाही मचा रहे हैं। अब तक बंगाल टीम से 7 मैच खेलते हुए उन्होंने 27 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में बीसीसीआई को पहला खिताब जिताने में उनका बड़ा योगदान देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: तीसरे टी20 से बाहर हुए ईशान किशन, ये विस्फोटक ओपनर करेगा रिप्लेस

Tagged:

IPL 2022 Akash Deep Ranji trophy ipl RCB IPL 2023 Ranji Trophy 2022-23
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.