इन 3 खिलाड़ियों को RCB ने मेगा ऑक्शन में खरीदकर की बड़ी गलती, अब हो रहा होगा पछतावा

Published - 04 May 2022, 06:21 AM

"हम असली कोहली को खेलते देखना चाहते हैं", विराट को फॉर्म में लाने के लिए फाफ ने उठाया बड़ा कदम

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 45 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। आईपीएल 2022 की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा नजर आ रह था। लेकिन जैसे ही सीजन आगे बढ़ता गया, वैसे ही रॉयल चैलेंजर्स ने अपनी लय ही खो दी। जहां टीम शुरू से मैच जीतती आ रही थी, वहीं अब टीम को लगातार तीन बार हार का सामना करना पड़ा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2022 के दस मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें टीम को पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा, तो पाँच में जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की हार की वजह है उनके खिलाड़ियों का प्रदर्शन। रॉयल चैलेंजर्स के कुछ खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत ही शानदार दिखाई दे रहा है, तो कुछ खिलाड़ी इस सीजन फ्लॉप रहे हैं।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परफ़ोर्मेंस से ये साबित किया है कि फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में इनको खरीद कर गलती की है। आईपीएल 2022 का लीग स्टेज खत्म होने वाले है, तो आइए नजर डालते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 3 खिलाड़ियों पर जिनको फ्रेंचाइजी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीद कर बहुत बड़ी गलती की है.....

3 खिलाड़ी जिन्हे RCB ने मेगा ऑक्शन में खरीदकर की गलती

1. अनुज रावत

Anuj Rawat

आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों में अनुज रावत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मैच की शुरुआती की थी। उन्होंने शुरुआत में तो बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन सीजन के आगे बढ़ते ही वह अपनी लय से ही भटक गए। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये की रकम देकर टीम में शामिल किया था। अनुज रावत बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज होने के साथ-साथ टीम के विकेटकीपर का रोल भी अदा करते हैं। लेकिन उन्होंने अपने पिछले कुछ मुकाबलों में इतना बेकार प्रदर्शन किया।

अपने बेकार प्रदर्शन की वजह से बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 2 मुकाबलों में ड्रॉप कर दिया। इसके अलावा अब टीम मैनजमेंट अनुज से मैच की शुरुआत भी नहीं करवाती है। इसकी वजह है उनका प्रदर्शन। अपने प्रदर्शन की वजह से अनुज बैंगलोर के लिए महंगे साबित हो रहे हैं। अनुज ने आईपीएल 2022 में बैंगलोर के लिए आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 109.32 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए है। इन मैच के दौरान उनका औसत 16.13 का रहा है। अनुज रावत का आईपीएल 2022 में हाई स्कोर 66 रन रहा है।

2. शेरफेन रदरफोर्ड

sherfane rutherford

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शेरफेन रदरफोर्ड को 1 करोड़ रुपये की रकम देकर टीम में शामिल किया था। शेरफेन रदरफोर्ड ने साल 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उस सीजन रदरफोर्ड दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। अगर शेरफेन रदरफोर्ड के आईपीएल करियर में नजर डाले तो उन्हे आईपीएल का इतना अनुभव नहीं है। इसके बाद भी बैंगलोर ने शेरफेन रदरफोर्ड पर ये सोच कर इतना बड़ा दाव लगाया कि उनके टीम में रहने से टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मजबूती मिलेगी।

लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड ने अपने प्रदर्शन से ये साबित किया कि बैंगलोर (RCB) का उनको खरीदना फ्रेंचाइजी की बहुत बड़ी गलती है। शेरफेन रदरफोर्ड ने आईपीएल 2022 के दो मुकाबलों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 66.00 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 33 रन ही बनाए हैं। रदरफोर्ड का आईपीएल 2022 का अब तक का हाई स्कोर 28 रन है। उनके इस प्रदर्शन की वजह से बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और टीम मैनजमेंट ने उन्हे टीम डे ड्रॉप ही कर दिया।

3. आकाश दीप

akash deep 2022

बंगाल के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पिछले साल आरसीबी मैनेजमेंट को नेट गेंदबाज के रूप में प्रभावित किया। अंततः उन्हें टूर्नामेंट के दूसरे भाग के लिए वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया। आकाश दीप को एक बार फिर आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी द्वारा साइन किया गया। सिद्धार्थ कौल से आगे खेलकर सपोर्ट स्टाफ ने उनकी क्षमताओं पर भरोसा दिखाया है। लेकिन आकाश दीप टीम की उम्मीदों पर खड़े उतरने में असमर्थ रहे।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आकाश दीप को 20 लाख रुपये की रकम देकर अपने खेमे में शामी किया था। लेकिन इन्होंने अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी के साथ-साथ टीम को भि निराश किया। आकाश दीप ने आईपीएल 2022 में 5 मैचों में गेंदबाजी करावी है, जिसमें उन्होंने 10.88 की इकानॉमी से महज 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं। इन मैचों के दौरान उन्हक औसत 41.00 का रहा है। आकाश दीप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक भी जिताऊ स्पेल नहीं फेंक पाए हैं।

Tagged:

IPL 2022 Anuj rawat Akash Deep sherfane rutherford RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.