VIDEO: Ravindra jadeja को आउट कर स्टोक्स ने किया अजीबो गरीब सेलिब्रेशन, इंग्लिश कप्तान का वीडियो वायरल
Published - 04 Jul 2022, 01:45 PM

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आउट करने के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स अजीबो-गरीब तरीके से जश्न मानते हुए नजर आए हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच का आज यानि सोमवार को चौथा दिन है।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 245 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया है। इस दौरान बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा का विकेट झटका था, लेकिन इसेक बाद से अतरंगी अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Ravindra Jadeja का विकेट लेने के बाद बेन स्टोक्स का सेलिब्रेशन
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पटौदी ट्रॉफी का 5वें टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की है। पहली पारी में शतक जड़ने के बाद जडेजा (Ravindra jadeja) दूसरी पारी में भी खूंटा गाड़ बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के दबाव के चलते उन्होंने भी अंत के ओवर में अपना विकेट विरोधी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को थमा दिया।
ये घटना भारतीय टीम की दूसरी पारी के 80वें ओवर की है। इस समय क्रीज पर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) और जसप्रीत बुमराह मौजूद थे। इस समय जडेजा तेज गति से रन बटोरने की फिराक में थे। लेकिन इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं विकेट लेने के बाद स्टोक्स अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हवाई हाई-फ़ाई देते हुए नजर आए।
Jadeja chops one on and it's a 3️⃣-fer for Stokes 😯
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 4, 2022
The English skipper has brought the hosts back into the game since Lunch 👊🏼
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) - (https://t.co/tsfQJW6cGi)#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/FY9tBjxpKM
ENG को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य, सलामी जोड़ी ने की ताबड़तोड़ शुरुआत
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो दूसरी पारी की शुरुआत 132 रनों से करने वाली टीम इंडिया 245 रन बनाने में कामयाब हो पाई थी। जिसके चलते मेजबान टीम इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य मिला है। जिसके जवाब में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस(31) और जैक क्रॉली(21) ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत कर दी है। खबर लिखने तक 10 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने 53 रन बना लिए है।
Tagged:
ENG vs IND ENG vs IND 5th Test 2022 ENG vs IND 5th Test ravindra jadeja ENG vs IND 2022 ENG vs IND 2022 July ben stokes