Ravindra Jadeja's wife-riva solanki

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अक्सर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और घातक गेंदबाज़ी के चलते सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. इतना ही नहीं बल्कि इनके जैसा गज़ब का फील्डर भी इस वक्त शायद ही क्रिकेट जगत में कोई हो. मैदान के अंदर तो जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी छाप बखूबी छोड़ी है. उनके बेहतरीन खेल के चलते आज हर कोई उनसे वाकिफ है. लेकिन क्या आप मिसेज़ जडेजा से वाकिफ हैं? नहीं, आइये आपको इनसे परिचित कर वाते हैं.

ज़बरदस्त पॉलिटिशियन हैं Ravindra Jadeja की वाइफ

Ravindra Jadeja's wife-reeva solanki

हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी एक धाकड़ पॉलिटिशियन हैं. बता दें कि रीवा ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड मेडिकल साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में महारथ हासिल की है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने UPSC के एग्जाम के लिए भी तैयारी की थी. वह पढ़ने में बहुत तेज़ थीं.

रीवा का जन्म 1990 में हुआ था. उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी बहुत बड़े बिज़नेसमैन हैं. साथ ही उनके 2 प्राइवेट स्कूल और 1 होटल भी है. बात करें रीवा की तो वह 2019 में BJP के साथ जुड़ गई थी. ग़ौरतलब है कि वह करणी सेना की महिला विंग की प्रमुख भी रह चुकी हैं.

ऐसे हुई थी जडेजा-रीवा की मुलाकात

Ravindra Jadeja's wife-reeva solanki

दरअसल, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बहन नैना की रीवा सोलंकी काफी अच्छी दोस्त थी. ऐसे में एक पार्टी के दौरान नैना ने ही जडेजा और रीवा की मुलाकात करवाई थी. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. 17 अप्रैल 2016 को रविंद्र जडेजा और रीवा सोलंकी शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.

शादी से पहले ही रीवा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी ने जडेजा को तकरीबन 1 करोड़ की ऑडी क्यू 7 कार तोहफे के रूप में दी थी. शादी के एक साल बाद 2017 में रीवा ने एक नन्हीं परी को जन्म दिया जिसका नाम निध्याना रखा गया. बहरहाल, यह कपल जितना हो सके उतना अपनी बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखने की कोशिश करता है.