Ravindra jadeja-MOM

चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच खेला गया सुपर संडे का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच का सीन रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने आखिर के दो ओवर में पलट दिया. जहां से चेन्नई के जीत की उम्मीद खत्म हो गई थी. वहां से उन्होंने जीत की उम्मीद जगाई. टॉस जीतकर इयोन मोर्गन (Eoin morgan) ने बल्लेबाजी का फैसला करते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) को फिल्डिंग के लिए आमंत्रित किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन नाए थे. जिसका पीछा करने उतरी सीएसके ने इस मुकाबले को 2 विकेट से जीत लिया.

जड्डू ने पलटा मैच का पासा, सीएसके को दिलाई शानदार जीत

Ravindra jadeja

आज के मैच में रोमांच आखिर मुकाबले तक बना हुआ था और सीएसके के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने आखिर तक कोशिश की, जो अंत में रंग भी लाई. इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय जड्डू को जाता है. भले उन्होंने सिर्फ 22 रन की पारी खेली और अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन, मुकाबले का रूख उन्होंने ही पलटा. जब ऐसा लगा की केकेआर ने मैच में वापसी कर ली है. तो वहीं से उन्होंने गगनचुंबी छक्के से पूरी रूप रेखा ही बदल डाली.

 

महज 8 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 22 रन बनाए थे. मैच के आखिर ओवर की 5वीं गेद पर वो LBW हो गए. लेकिन, क्रीज पर आने के बाद दीपक चाहर ने फैंस की मुस्कुराहट को चेहरे से जाने नहीं दिया. उन्होंने 1 रन लेकर टीम को जीत दिलाई. रवींद्र जड़ेजा (Ravindra jadeja) इस मुकाबले में मैच ऑफ द मैच घोषित हुए. इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलने के बाद जड्डू ने अपने प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात

photo 2021 09 26 20 51 24

सीएसके की जीत के बाद और MOM का खिताब मिलने के बाद Ravindra jadeja बात करते हुए कहा कि,

“5 दिवसीय क्रिकेट खेलने के बाद फिर से सफेद गेंद वाले क्रिकेट में आना मुश्किल है. मैं जो कुछ भी कर रहा था उसे दोहराना चाहता था. 18वें ओवर में जो रन निकला वो हमारे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था.

रितुराज और फाफ ने भी हमें अच्छी शुरुआत दी. जीत के लिए आपको एक इकाई के रूप में सामूहिक होने की जरूरत होती है. फिर चाहे बल्ला हो या फिर गेंद हो.”