रवींद्र जडेजा ने लीड्स में 2 विकेट लेते हुए हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बनें 7वें गेंदबाज

Published - 27 Aug 2021, 06:12 PM

Ravindra jadeja-Kapil Dev

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है. जिसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने 2 विकेट लेने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शुरूआत के दो टेस्ट मैच में जड्डू के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा था. लेकिन, उन्होंने बल्ले से काफी अच्छा योगदान दिया था. जबकि तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट झटके.

भारतीय ऑलराउंडर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

Ravindra jadeja

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से भले ही फ्लॉप रहे. लेकिन, हमीद और मोईन अली का महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में अपनी नाम जरूर दर्ज करवा लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट लेते ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 450 विकेट पूरे कर लिए है. ऐसा कारनामा करने वाले जड्डू 7वें खिलाड़ी बन गए हैं.

इतना नहीं वो 4500 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने किया था. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा 7वें ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं. जिन्होंने 450 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं. 10 बार वो 5 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं. जबकि 48 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

ऐसा रहा अब तक का Ravindra jadeja का अंतर्राष्ट्रीय करियर

इसके साथ ही इस भारतीय ऑलराउंडर ने 32 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4716 रन भी बनाए हैं. इस पारी में एक शतक भी शामिल है. इस दौरान जडेजा ने 120 कैच भी पकड़े हैं. इस सिलसिले में कपिल देव की बात करें तो उन्होंने 356 मैच में 687 विकेट झटके हैं. और तो और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बल्ले से प्रदर्शन करते हुए 9031 रन भी बनाए हैं. इस पारी में 9 शतक शामिल हैं और 24 बार उन्होंने 5 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

बात करें मौजूदा भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja)की तो उन्होंने अब तक 55 टेस्ट मैच में 25 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 223 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का भी इतिहास रचा है. 168 वनडे में 37 की औसत से उन्होंने वनडे करियर में कुल 188 विकेट चटकाए हैं. जबकि 50 टी20 मैच में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कुल 39 विकेट अपने नाम किए हैं.

Tagged:

भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021 भारतीय क्रिकेट टीम रवींद्र जडेजा कपिल देव
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.