WI vs IND: रवींद्र जडेजा के कारण बढ़ रहा है टीम मैनेजमेंट का सिर दर्द, अब T20I सीरीज से भी होंगे बाहर!

Published - 28 Jul 2022, 07:57 AM

Team India, KL RAHUL

Ravindra Jadeja: इंडिया और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच खेली गई 3 मैचों की सीरीज में इंडियन टीम ने 3-0 से शानदार जीत हासिल हुई है. शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज़ का सूपड़ा साफ कर दिया है. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गये आखिरी मैच में 119 रन से जीत के साथ भारत ने मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया.

इस सीरीज में इंडियन टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और युवा खिलाडियों ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलवाई. लेकिन वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया चोटिल खिलाडियों से भी परेशान हुई. खिलाडियों की फिटनेस के चलते आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट को काफी चिंता हो सकती है. चूंकि खबर सामने आ रही है कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आगामी टी-20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.

IND vs WI टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं जडेजा

Ravindra jadeja

BCCI की तरफ से, इंडिया बनाम वेस्टइंडीज़ के तीसरे वनडे मैच से पहले आधिकारिक रूप से यह जानकारी सामने आई थी कि रविन्द्र जडेजा (Ravindra jadeja) मैच का हिस्सा बनने के लिए अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें अभी कुछ दिन और मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जायेगा. ऐसे में इस नए अपडेट से ऐसे संकेत मिले हैं कि 29 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज से भी जडेजा का नाम नदारद रह सकता है.

हम बता दें, जडेजा (Ravindra jadeja) को तीसरे वनडे में टीम का हिस्सा बनाए जाने की पूरी उम्मीद थी लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के मुताबिक वो अपने अहम खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर कोई भी जोखिम उठाना नहीं चाहेंगे. जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जिनका आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय माना जा रहा है और ऐसे में उनकी फिटनेस पर बोर्ड करीबी नज़र बनाये हुए है.

घुटने में लगी चोट के चलते हुए थे बाहर

इंडिया के वेस्टइंडीज़ दौरे पर वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही जडेजा (Ravindra jadeja) अपने दाहिने घुटने में लगी चोट के लिए शुरूआती दो मैचों से बाहर हो गये थे. जडेजा के बाहर होने पर टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया गया था और उन्हें प्लेइंग-XI में भी जगह दी गई है. वनडे सीरीज में अक्षर पटेल का प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से ही काफी अच्छा रहा और दूसरे वनडे में उन्होंने पहला अर्धशतक भी लगाया था.

केएल राहुल भी हो सकते हैं T20 सीरीज से बाहर

रवींद्र जडेजा के अलावा इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस से जुड़े अपडेट के जरिए उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आ रही है. जडेजा के अलावा राहुल भी टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी के चलते वो टीम से बाहर थे और उम्मीद थी की वो वेस्टइंडीज़ दौरे में टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते आइसोलेशन में रखा गया है क्योकि बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.

Tagged:

kl rahul केएल राहुल ravindra jadeja IND vs WI India Tour Of West Indies 2022 रविन्द्र जडेजा
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.