''हम पावरप्ले में ही मैच हार जाते थे'', Rohit-Rahul की घटिया बल्लेबाजी जमकर बरसे R. Ashwin, वर्ल्ड कप हारने का ठहराया जिम्मेदार
Published - 21 Nov 2022, 12:03 PM

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच मिली हार के बाद टीम इंडिया का दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया था. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को पॉवर प्ले में धीमी बल्लेबाजी करने के लिए फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वहीं टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्वीन (Ravichandran Ashwin) ने इस मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दोबार हवा दे दी है.
Ravichandran Ashwin ने रोहित-राहुल की धीमी बल्लेबाजी पर कसा तंज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/Untitled-Project-44-2-1024x512.jpg)
टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा था, क्योंकि उनके पास विश्व का सबसे तगड़ा बैटिंग लाइन अप था. उसके बावजूद भी भारतीय टीम को सुपर-4 से बाहर होना पड़ गया. इस हार मुख्य कारण टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी रही. क्योंकि रोहित शर्मा और केएल राहुल पॉवर प्ले में धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
लेकिन टी20 विश्व कप में इसका उलटा देखने को मिला. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बैटिंग अप्रोच पर जमकर सवाल उठा. वहीं इस मुद्दे पर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
''कभी-कभी हम मैच पावरप्ले में ही हार जाते थे. हम पावरप्ले के दौरान 30 के आसपास का स्कोर बनाते थे. वहीं विपक्षी टीम 60 के आसपास का स्कोर बना देती थी. वहीं पर मैच खत्म हो जाता था. कुछ लोगों को शायद ये आंकडे़ ना मालूम हो लेकिन, ज्यादातर मैच पावरप्ले के दौरान ही हारे और जीते जाते हैं.''
रोहित-राहुल की जोड़ी ने टी20 विश्व कप में किया निराश
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी का धीमा आगाज करते हुए फैंस के निशाने पर बने रहे. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने पॉवर प्ले में खुलकर बल्लेबाजी नहीं की. जिसकी वजह से टीम इंडिया 6 ओवरो में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई.
इसके अलावा यह दोनों खिलाड़ी अपना -अपना विकेट गंवा कर पिछल्ले बल्लेबाजों पर प्रेशर बना देते थे. बाद इस बात ने जोर पकड़ लिया है कि टीम इंडिया को भविष्य पर फोकस करते हुए केएल राहुल, रोहित शर्मा, आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए. बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने 6 मैचों में पारी की शुरूआत की. जिसमें 14.66 की खराब औसत से सिर्फ 88 रन जोड़े.
Tagged:
kl rahul Ravichandran Ashwin IND vs ENG 2022 Rohit Sharma T20 World Cup 2022