"वो BCCI को जला रहा है", अब सरफराज खान के सपोर्ट में उतरे आर अश्विन, बोले- वो सिलेक्शन का दरवाजा तोड़कर आएगा

Published - 29 Jan 2023, 12:06 PM

"वो BCCI को जला रहा है", अब सरफराज खान के सपोर्ट में उतरे आर अश्विन, बोले- वो सिलेक्शन का दरवाजा तोड...

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफाराज खान (Sarafaraz Khan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल अगले महीने यानी 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे सरफाराज को टीम में शामिल किए जाने की मांग की जारी रही है.जिसका चयनकर्ताओं पर कोई असर नहीं दिख रहा है. वहीं उनके टीम नहीं चुने जाने पर अश्विन ने अपनी राय साझा की है.

Ravichandran Ashwin ने कही यह बात

घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान (Sarafaraz Khan) का बल्ला आग उगल रहा है. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं. हाली में खेली जा रही रणजी टॉफी में सरफराज ने 6 मुकाबलों में 72 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक जमाए हैं.

उसके बावजूद भी उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उनका नाम शामिल नहीं किया. जिस पर रत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने YouTube चैनल पर बात करते हुए कहा,

''मैं इस बल्लेबाज के बारे में बातचीत करना कहां से शुरू करूं? सरफराज खान. उन्हें चुना जाना चाहिए या नहीं, इस पर बहुत बहस हुई है. लेकिन वह चयन की परवाह नहीं कर रहा है, दोस्तों 2019-20 सीजन में उन्होंने 900 रन बनाए थे. इसके बाद 2020-21 सीज़न में एक और 900 रन बनाया.''

'सिलेक्शन के दरवाजे तोड़ कर बीसीसीआई को जला रहे हैं'

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सरफराज को टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. क्योंकि उनका मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है. अगर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो वह विपक्षी टीम के होश उड़ा सकते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें नहीं चुना जा रहा है. जिस पर अश्विन ने आगे बात करते हुए कहा,

''इस सीजन में उन्होंने करीब 600 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से एक मजबूत बयान दिया है. वह पिछले तीन सीजन में 100 से अधिक की औसत से चरम पर हैं. सरफराज खान ना सिर्फ सिलेक्शन के दरवाजे तोड़ रहे हैं बल्कि वह उन्हें जला रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य से, वह वर्तमान में टीम में सिलेक्ट नहीं हो रहे हैं.''

यह भी पढ़ें: ना ईशान किशन और ना ही केएस भरत, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह खिलाड़ी दूर कर सकता है ऋषभ पंत की कमी

Tagged:

आर अश्विन Ravichandran Ashwin IND vs AUS 2023 सरफराज खान Sarafaraz Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.