"जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं", पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष Ramiz Raja ने दिया बड़ा बयान

Published - 23 Dec 2021, 07:38 AM

2021 साल के 5 सबसे बड़े क्रिकेट विवाद, जिन्होंने अपनी ओर खींचा सभी का ध्यान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में अध्यक्ष के तौर पर रमीज़ राजा (Ramiz Raja) के जुड़ने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला. न्यूजीलैंड लगभग 16 सालों के बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई थी. हालांकि सुरक्षा कारणों से उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले ही इसे रद्द कर दिया था. लेकिन अब एक बार फिर न्यूजीलैंड पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हुई है.

सबसे ख़ास बात यह है कि, 5 महीनो के अन्दर में न्यूजीलैंड 2 बार पाकिस्तान का दौरा करेगी. इसी बीच रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने बुधवार को हुए एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक बड़ा बयान जारी किया है.

तब तक चैन से नहीं बैठूँगा, जब तक हम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ना हरा दे

Ramiz Raja

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है. रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा है कि वह तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक कि पाकिस्तान की टीम विश्व स्तरीय दर्जा हासिल नहीं कर लेती और आस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर नहीं हरा देती. पाकिस्तान टीम, ऑस्ट्रेलिया में अभी तक टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हुई हैं. सीरीज तो दूर की बात है, पाकिस्तान अभी तक ऑस्ट्रेलिया में केवल 1 टेस्ट मैच ही जीत पाया है.

प्रेस कांफ्रेंस में हुई अहम मुद्दों पर चर्चा

Ramiz Raja

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बोर्ड के नए सीईओ नियुक्त किए गए फैजल हसनैन (Faisal Hasnain) के साथ कराची में एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की. इस कांफ्रेंस के दौरान राजा ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि टीम इस समय एक प्रभावशाली पथ पर है, लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि अभी और भी काम करने की आवश्यकता है. रमीज़ राजा (Ramiz Raja) के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ने के बाद से पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन में काफी बदलाव देखने को मिला है. राजा ने अपने बयान में आगे कहा,

"पाकिस्तान को अपनी फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा. मैं पिछले तीन महीने से पीसीबी में काम कर रहा हूं फिर भी ऐसा लगता है कि 30 साल बीत चुके हैं. अब मुझे एहसास हुआ कि छुट्टियां एक बहुत बड़ा आशीर्वाद हैं. हाल ही में हुए T20 World cup 2021 में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को हराया और ग्रुप स्टेज के अपने सभी मुकाबलें जीते थे. हालांकि उन्हें सेमीफाइनल मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 टेस्ट सीरीज

Ramiz Raja

पाकिस्तान जहां ऑस्ट्रेलिया में केवल 1 टेस्ट मैच जीत पायी है. वही विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसी के सरजमी पर लगातार 2 टेस्ट सीरीज हरा चूका है. पहली बार भारतीय टीम ने 2018-19 में 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा किया था. उसके बाद अभी 2020-21 में खेली गयी टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Virat Kohli babar azam T20 World Cup 2021 Ramiz Raja PCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.