IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स का यूएई लेग में खेलना मुश्किल
Published - 22 Aug 2021, 06:11 AM

Table of Contents
आईपीएल 2021 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे लीग के बचे हुए मैचों को लेकर उत्साह भी बढ़ता हुआ दिख रहा। एक के बाद एक टीमें यूएई पहुंच रही हैं। वहीं इस बीच संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम Rajasthan Royals को बड़ा झटका लगा है। जोस बटलर व जोफ्रा आर्चर के बाद अब यूएई लेग में फ्रेंचाइजी के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का खेलना भी मुश्किल दिख रहा है।
बेन स्टोक्स नहीं होंगे यूएई लेग का हिस्सा
IPL 2021 के यूएई लेग से पहले Rajasthan Royals को एक के बाद एक बुरी खबर मिल रही है। पता चला है कि क्रिकेट से अनिश्चितकाल ब्रेक लेने वाले बेन स्टोक्स भी लीग खेलने के लिए यूएई नहीं पहुंचेंगे। उनके फैसले का समर्थन करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा,
‘बेन स्टोक्स ने अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात करने के लिए जबरदस्त साहस दिखाया है। हमारा ध्यान हमेशा अपने सभी खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर रहा है और रहेगा।’
‘कम से कम परिवार से काफी वक्त तक दूर रहना और वक्त बिताना बेहद चुनौतीपूर्ण है। पिछले 16 महीनों में इस तरह के माहौल में रहने का प्रभाव सभी पर पड़ा है। बेन को तब तक आराम दिया जाएगा, जब तक उन्हें जरूरत होगी। हम भविष्य में उन्हें इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।’
बटलर और आर्चर की भी खलेगी कमी
भारत में आयोजित हुए आईपीएल 2021 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद अब 19 सितंबर से लीग के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई की मेजबानी में किया जाने वाला है। मगर Rajasthan Royals की टीम अपने स्टार इंग्लिश प्लेयर्स को मिस करने वाली है।
टीम में स्टोक्स के अलावा रॉयल्स को जोस बटलर की भी कमी खलेगी, जो आईपीएल के दूसरे चरण से हट गए हैं क्योंकि वह उसी दौरान अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर भी फिटनेस संबंधी कारणों के चलते पूरे साल एक्शन से दूर रहने वाले हैं।
मुश्किल होगा Rajasthan Royals के लिए सफर
आईपीएल 2021 के पहले हाफ के बाद Rajasthan Royals की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। इस टीम ने खेले गए 7 मैचों में से 3 में जीत व 4 में हार का मुंह देखा। अब 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद संजू सैमसन की टीम के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल होने वाला है। टीम के बड़े-बड़े खिलाड़ियों के अनुपल्ध होने पर अब राजस्थान को उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा।
Tagged:
बेन स्टोक्स जोस बटलर आईपीएल 2021 जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स